अलवर: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि बढ़ते शहरों के पास इको टूरिज्म के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सरकार की ओर से नगर वन विकसित किए जा रहे हैं. अलवर में केंद्र व राज्य सरकार की केंपा योजना के तहत भूगोर के पास कटी घाटी पर 5 एकड़ वन क्षेत्र में 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से नगर वन विकसित किया गया है.
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को अलवर में नगर वन का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अलवर में विकसित किए गए नगर वन की तर्ज पर प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी ऐसे नगर वन विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर में नगर वन के माध्यम से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2 किलोमीटर लंबी एक ट्रेन बनाई जाएगी. साथ ही बर्ड प्लेस, वॉच टावर एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 3.50 हजार फलदार व छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इससे अलवर शहर के लोगों को घूमने की एक अच्छी जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अलवर में भूरा सिद्ध वन क्षेत्र में मातृवन की शुरुआत की गई थी, जिसमें 10 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं.अलवर में वनों के विकास को देखते हुए पर्यावरण में सुधार होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि भारत सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लें.
श्याम तोरण द्वार का किया शिलान्यास: वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने वादा किया था कि अलवर के श्याम भक्तों के लिए एक तोरण द्वार बनाया जाएगा, जिसका मंगलवार को शिलान्यास किया गया.भाजपा सदस्यता अभियान पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है.उन्होंने लोगों से अपील की कि राष्ट्रवाद के विचार, नेशन फर्स्ट, विकसित भारत के संकल्प को लेकर सभी बीजेपी के सदस्य बने. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग व हर गांव तक जाएंगे. सदस्यता के माध्यम से लोगों को जोड़कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करेंगे. शहर में भाजपा के चारों मंडल की बैठक में केंद्र व राज्य के वन मंत्रियों ने भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर में बड़ी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.