अलवर. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा लोकसभा चुनाव में जनता से जो भी वादे किए गए हैं, वे सभी पांच साल में भाजपा की ओर से पूरे किए जाएंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनाव पूर्व लोगों से किए वादों को पूरा करने में जुटे हैं. केन्द्रीय मंत्री यादव शुक्रवार को बहरोड़ में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार बहरोड़ पहुंचे केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि एक महीने के दौरान वे अधिकारियों से मीटिंग कर योजनाओं की समीक्षा करते रहे हैं. इन योजनाओं में कितनी प्रगति हुई और अलवर जिले को लेकर और क्या किया जा सकता है, इसकी जानकारी लेते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास के आधार पर वे कार्य करते हैं. चुनाव के दौरान जनता से किए सभी वादे आगामी पांच साल में पूरे किए जाएंगे.
पढ़ें: संघ की सियासी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- RSS की प्रेरणा से ही करते हैं काम
मुख्यमंत्री से मिलकर आए हैं : भूपेन्द्र यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर आए हैं. उन्हें विश्वास है कि अलवर की जनता से किए गए वादे पूरे होंगे. मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान जनता से किए वादे पूरा करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने पेपर लीक पर कठोर कार्रवाई की है. वहीं अपराधियों एवं गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कानून व्यवस्था भाजपा सरकार की प्राथमिकता में हैं.
पानी, विकास व रोजगार का वादा होगा पूरा : केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए ईआरसीपी और यमुना जल समझौते पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर चुके हैं. खुद वे भी इसमें सहयोग करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी, विकास एवं रोजगार का वादा पूरा किया जाएगा.
क्षेत्रीय समस्याओं को दूर कराने का वादा किया : कार्यक्रम में भूपेन्द्र यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. जसवंत यादव ने नव गठित कोटपूतली- बहरोड़ जिले का मुख्यालय बहरोड़ में खोलने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि बहरोड़ में कार्यालय नहीं खुलने पर जिले के नाम से बहरोड़ हटा देना चाहिए. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री यादव ने बहरोड़ में अच्छा बस स्टैण्ड निर्माण की जरूरत बताई, इस पर विधायक यादव ने कहा कि यहां बस स्टैण्ड के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है, केवल इसका निर्माण कार्य कराना शेष है.