ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह का जेएमएम और कांग्रेस पर प्रहार, कहा- सिर्फ अपने और परिवार के लिए नहीं देश के लिए करें राजनीति - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajnath Singh accused JMM and Congress of nepotism. जेएमएम और कांग्रेस सिर्फ अपने और परिवार के लिए राजनीति न करें, देश के लिए भी राजनीति करें. ये बातें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोकारो में कहीं हैं. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.

Union Defense Minister Rajnath Singh campaigned for BJP candidate Dhullu Mahto in Bokaro
बोकारो में बीजेपी की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 3:41 PM IST

Updated : May 21, 2024, 4:12 PM IST

बोकारो में भाजपा की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

बोकारोः धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित किया. बोकारो के सेक्टर 2सी दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी प्रत्याशी ढुल्लू महतो समेत कई विधायक और सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जो हमारे देश के विरोधी हैं क्या उनकी तारीफ की जानी चाहिए. पाकिस्तान का मंत्री राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है. वैसे में क्या इन लोगों की सरकार देश में बननी चाहिए. जेएमएम, कांग्रेस के बंधुओं को कहना चाहता हूं कि राजनीति सिर्फ अपने लिए नहीं करनी चाहिए. राजनीति देश और समाज के निर्माण के लिए राजनीति की जानी चाहिए. यह लोग परिवार बनाते हैं और परिवार टूट जाते हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी भारत को सशक्त बनाना चाहती है, विश्व शक्ति बनना चाहती हैं, विश्व का कल्याण करना चाहती है. प्रत्याशी ढुल्लू महतो बहुत मंझे खिलाड़ी हैं. मैं इतनी दिन से राजनीति करता हूं कि पूरी कुंडली खोल देंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को ढुल्लू महतो से नाराजगी भी है तो देश में मोदी सरकार के लिए मतदान करें, हमें देश बनाना है, मोदी को पीएम बनाना है.

इस चुनावी मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर प्रहार किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि मैं 15 वर्षों तक बाघमारा को विकास के रास्ते तक ले जाने का काम किया है. इस तरह धनबाद लोकसभा में भी विकास करने का काम करने का आश्वासन में जनता को देना चाहता हूं.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए किया प्रचार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- दुमका में गरजे राजनाथ सिंहः आरक्षण को लेकर कांग्रेस फैला रही भ्रम, हम भी देखेंगे किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण को समाप्त करेगा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे 10 मई को करेंगे नोमिनेशन, ट्रेन से पहुंचेंगे गोड्डा, साथ में होगे राजनाथ - lok sabha election 2024

बोकारो में भाजपा की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

बोकारोः धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित किया. बोकारो के सेक्टर 2सी दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी प्रत्याशी ढुल्लू महतो समेत कई विधायक और सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जो हमारे देश के विरोधी हैं क्या उनकी तारीफ की जानी चाहिए. पाकिस्तान का मंत्री राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है. वैसे में क्या इन लोगों की सरकार देश में बननी चाहिए. जेएमएम, कांग्रेस के बंधुओं को कहना चाहता हूं कि राजनीति सिर्फ अपने लिए नहीं करनी चाहिए. राजनीति देश और समाज के निर्माण के लिए राजनीति की जानी चाहिए. यह लोग परिवार बनाते हैं और परिवार टूट जाते हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी भारत को सशक्त बनाना चाहती है, विश्व शक्ति बनना चाहती हैं, विश्व का कल्याण करना चाहती है. प्रत्याशी ढुल्लू महतो बहुत मंझे खिलाड़ी हैं. मैं इतनी दिन से राजनीति करता हूं कि पूरी कुंडली खोल देंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को ढुल्लू महतो से नाराजगी भी है तो देश में मोदी सरकार के लिए मतदान करें, हमें देश बनाना है, मोदी को पीएम बनाना है.

इस चुनावी मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर प्रहार किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि मैं 15 वर्षों तक बाघमारा को विकास के रास्ते तक ले जाने का काम किया है. इस तरह धनबाद लोकसभा में भी विकास करने का काम करने का आश्वासन में जनता को देना चाहता हूं.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए किया प्रचार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- दुमका में गरजे राजनाथ सिंहः आरक्षण को लेकर कांग्रेस फैला रही भ्रम, हम भी देखेंगे किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण को समाप्त करेगा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे 10 मई को करेंगे नोमिनेशन, ट्रेन से पहुंचेंगे गोड्डा, साथ में होगे राजनाथ - lok sabha election 2024

Last Updated : May 21, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.