जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर सांसद और केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केन्द्र सरकार के बजट का स्वागत किया है. शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए अपने विचार व्यक्त करते हुे कहा कि कि यह गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाताओं को विकसित भारत के संकल्प से संयुक्त करता बजट है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत को लेकर जो रोडमैप बनाया है, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उस अनुरूप ही रोजगार, कौशल विकास, व्यापार-उद्योग जगत तथा मध्यम वर्ग के लिए आगे बढ़ने के शानदार अवसर प्रस्तुत किए हैं. महत्वपूर्ण है कि इसमें भारत की उदात्त संस्कृति और भारतीयता का परिचय देने वाले अद्वितीय स्थलों को अनिवार्य स्थान मिला है. केंद्रीय बजट-2024 कहता है, जय भारत-जय भारती.
यह गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाताओं को विकसित भारत के संकल्प से संयुक्त करता बजट है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 23, 2024
आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने विकसित भारत हेतु जो रोडमैप बनाया है, सम्मानीय वित्त मंत्री जी ने उस अनुरूप ही रोजगार, कौशल विकास, व्यापार-उद्योग जगत तथा मध्यम वर्ग के…
पढ़ें : ग्रामीण विकास के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, इस साल 2.66 लाख करोड़ का ऐलान - BUDGET 2024
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बजट 2024 में नालंदा को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा भारत के शिक्षा, साहित्य और अध्यात्म से समृद्ध गौरवशाली इतिहास से न्याय है.
ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 23, 2024
ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।
पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
ये जो Neo Middle Class बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है।
ये नौजवानों को अनगिनत नए…
नालंदा विवि प्राचीन भारत में शिक्षा के विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्तर का संपूर्ण उदाहरण था. इसे वर्तमान में नया प्रकाश देने की सोच से ही युगदृष्टा प्रधानमंत्री जी पिछले दिनों नालंदा विवि के नए कैंपस के शुभारंभ अवसर पर गए थे. यह घोषणा बारंबार स्वागत योग्य है.
बजट 2024 में नालंदा को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा भारत के शिक्षा, साहित्य और अध्यात्म से समृद्ध गौरवशाली इतिहास से न्याय है। नालंदा विवि प्राचीन भारत में शिक्षा के विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्तर का संपूर्ण उदाहरण था।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 23, 2024
इसे वर्तमान में नया प्रकाश देने की सोच… pic.twitter.com/KVYKmj1Tqh