ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश रेलवे को भर-भरकर मिले पैसे, चकाचक चलेंगी ट्रेनें, सफर होगा आसान - MP Railway Budget

केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश रेलवे को इस साल 14738 करोड़ रुपए मिले हैं. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनके लिए पैसे पर्याप्त हैं.

MP RAILWAY BUDGET
केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश रेलवे को भर-भरकर मिले पैसे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 9:16 PM IST

जबलपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया. मध्य प्रदेश रेल को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश को इस साल के बजट में 14738 करोड़ रुपए का एलोकेशन दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय का कहना है कि मध्य प्रदेश में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें चलाए रखने के लिए यह पैसा पर्याप्त है.

एमपी को मिला 14738 करोड़ का एलोकेशन

23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का बजट पेश किया था. इस बजट में रेलवे का बजट भी समाहित है. आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अलग-अलग राज्यों के लिए रेल बजट के प्रावधानों की जानकारी दी. केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मध्य प्रदेश को इस रेल बजट में 14738 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल 81 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन में परिवर्तित किया जा रहा है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश सौ प्रतिशत इलेक्ट्रिक फाइट हो चुका है. मध्य प्रदेश में रेलवे ने पिछले सालों में 162 फ्लाईओवर बनाए हैं.

यहां पढ़ें...

आम बजट में 1 करोड़ बेरोजगारों को मिलेगा ये फायदा, कंपनियों पर भी नहीं पड़ेगा भार

इस सेक्टर में आधी आबादी ले सकेगी बजट का लाभ, महिलाओं के लिए पहली बार 3 लाख करोड़ का एलोकेशन

इस फेज में पूरे किए जाएंगे प्रोजेक्ट

अश्वनी वैष्णव का कहना है कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान मध्य प्रदेश को औसतन 632 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया जाता था. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि मध्य प्रदेश में कई नई रेलवे लाइनों का सर्वे चल रहा है. कटनी में रेलवे फ्लाईओवर बनाए जा रहा है. इसके अलावा कुछ जगहों पर तीसरी लाइन का काम भी चल रहा है. केंद्रीय रेल बजट में जो प्रावधान किया गया है. इस फेज से रेलवे के सभी मौजूदा प्रोजेक्ट पूरे किए जा सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे में सुरक्षा को ध्यान में रखकर कवच सिस्टम लगाया जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे में यह काम कोटा रीजन में चल रहा है. अश्विनी वैष्णव को कहना है कि देशभर में कवच सुरक्षा का सिस्टम लगाया जाना है, लेकिन यह काम धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा.

जबलपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया. मध्य प्रदेश रेल को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश को इस साल के बजट में 14738 करोड़ रुपए का एलोकेशन दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय का कहना है कि मध्य प्रदेश में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें चलाए रखने के लिए यह पैसा पर्याप्त है.

एमपी को मिला 14738 करोड़ का एलोकेशन

23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का बजट पेश किया था. इस बजट में रेलवे का बजट भी समाहित है. आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अलग-अलग राज्यों के लिए रेल बजट के प्रावधानों की जानकारी दी. केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मध्य प्रदेश को इस रेल बजट में 14738 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल 81 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन में परिवर्तित किया जा रहा है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश सौ प्रतिशत इलेक्ट्रिक फाइट हो चुका है. मध्य प्रदेश में रेलवे ने पिछले सालों में 162 फ्लाईओवर बनाए हैं.

यहां पढ़ें...

आम बजट में 1 करोड़ बेरोजगारों को मिलेगा ये फायदा, कंपनियों पर भी नहीं पड़ेगा भार

इस सेक्टर में आधी आबादी ले सकेगी बजट का लाभ, महिलाओं के लिए पहली बार 3 लाख करोड़ का एलोकेशन

इस फेज में पूरे किए जाएंगे प्रोजेक्ट

अश्वनी वैष्णव का कहना है कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान मध्य प्रदेश को औसतन 632 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया जाता था. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि मध्य प्रदेश में कई नई रेलवे लाइनों का सर्वे चल रहा है. कटनी में रेलवे फ्लाईओवर बनाए जा रहा है. इसके अलावा कुछ जगहों पर तीसरी लाइन का काम भी चल रहा है. केंद्रीय रेल बजट में जो प्रावधान किया गया है. इस फेज से रेलवे के सभी मौजूदा प्रोजेक्ट पूरे किए जा सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे में सुरक्षा को ध्यान में रखकर कवच सिस्टम लगाया जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे में यह काम कोटा रीजन में चल रहा है. अश्विनी वैष्णव को कहना है कि देशभर में कवच सुरक्षा का सिस्टम लगाया जाना है, लेकिन यह काम धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2024, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.