नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय आरोग्य मेला का उद्घाटन किया. इस मेले में आयुष के सभी चिकित्सा पद्धतियों के स्टॉल लगाए गए हैं. जहां निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस मेले का मकसद आयुष से संबंधित चिकित्सा पद्धतियों को लेकर लोगों को जागरूक करना है. यह मेला 4 फरवरी तक चलेगा.
केंद्रीय आयुष मंत्री ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से आयुष को बड़ी पहचान मिली है. उन्होंने आयुष को एक मंत्रालय बनाया, इसके बाद इसका काफी विकास हुआ है. आयुष लोगों के बीच पहुंच रहा है. हमारे देश के परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों में बहुत संभावनाएं हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार आयुष को आगे बढ़ाने के दिशा में लगातार काम कर रही है.
मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी प्रयासों का परिणाम है कि दुनिया भर में अधिक से अधिक लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, आयुर्वेद दिवस और आयुष की अन्य विधाओं से संबंधित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय आरोग्य मेला अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. यह आयुष क्षेत्र को आगे बढ़ाने में योगदान देता है. 'हर दिन हर घर आयुष' अभियान लोगों को भारतीय पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के लाभ प्रदान करने के लिए बनाया गया है. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में आज 900 से ज्यादा आयुष स्टार्टअप्स हैं, जिनमें एक यूनीकॉन भी है.
बता दें, इस मेले में आयुष मंत्रालय के जितने भी चिकित्सा पद्धति है उसके बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. इस मेले के दौरान लोगों को आयुष के अंतर्गत आने वाले नेचरोपैथी, योग, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी सहित अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया जाएगा.