ETV Bharat / state

यूनिफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी से ECR कर्मचारी यूनियन खुश, विजय जुलूस निकालकर किया सेलिब्रेट - Railway Union victory procession

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 6:17 PM IST

Unified Pension Scheme: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने यूनिफाइड पेंशन योजना का समर्थन किया है. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यूनियन के सदस्यों ने मार्च किया और इस पर खुशी जताई है. इस दौरान रेल कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने मोदी सरकार के समर्थन किया और खुशी जताई. पढ़ें पूरी खबर.

रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पटना जंक्शन पर निकाला विजय जुलूस
रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पटना जंक्शन पर निकाला विजय जुलूस (ETV Bharat)
पटना में रेल कर्मचारियों ने निकाला जुलूस (ETV Bharat)

पटना: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है. सोमवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ईस्ट सेंटर रेल कर्मचारी यूनियन की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. ये विजय जुलूस केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन लागू किए जाने के घोषणा के खुशी में रेलवे कर्मचारियों ने निकाला था.

पटना में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के समर्थन में मार्च: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा की बीस साल से हमारी मांग थी कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए. इसको लेकर हम लोगों ने लगातार लड़ाई लड़ी है. केंद्र सरकार से लंबी बात कर के हमलोग के यूनियन के नेता ने इसे लागू करवाया है. मोदी सरकार को हम यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने को लेकर धन्यवाद देते हैं. वही उन्होंने कहा की यह पेंशन योजना भी पुरानी पेंशन योजना की तरह ही हैं. उन्होंने कहा की कर्मचारियों की और कई मांग हैं उसकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे.

" यह फैसला कर्मचारियों के हित में है, यह पेंशन स्कीम पुरानी पेंशन स्कीम से भी बेहतर है.हम लोग इसकी मांग लगातार 20 साल से कर रहे थे. केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा कि है निश्चित तौर पर इससे रेलवे के कर्मचारियों में खुशी है. यही कारण है कि आज हम लोग विजय जुलूस निकाले हैं. यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन लागू करने को अपनी लड़ाई का जीत बताया है." -एसएनपी श्रीवास्तव, महामंत्री ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना

यूनिफाइड पेंशन योजना घोषणा से कर्मचारियों में खुशी: ट्रेन परिचालन सही समय पर हो उसको लेकर जो उपाय करना होगा उसको लेकर भी हमारी कई मांगें हैं. साथ ही रेलवे के कर्मचारी की संख्या बढ़ाने को लेकर भी हम अपनी बात को रख रहे हैं.यूनियन ने पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर इस साल मई में हड़ताल की भी घोषणा की थी,लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ समय मांगा था और अब जो यूनिफाइड पेंशन योजना घोषणा की है उससे हम लोग काफी खुश है.

क्या है यूनिफाइड पेंशन योजना: केंद्रीय कर्मचारियों को अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी. इसमें रिटायरमेंट के दौरान जितना वेतन मिलता था, उसका आधा पेंशन के रूप में मिलेगा. 10 साल नौकरी करने के बाद 10 हजार रुपये न्यूनतम पेंशन मिलेगी. किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर पेंशन का करीब 60 प्रतिशत उसके आश्रित को मिलेगा.

ये भी पढ़ें

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को एआईआरएफ ने बताया कर्मचारियों की जीत, पढ़ें, महासचिव ने क्या कहा - Unified Pension Scheme

'पुरानी पेंशन योजना बहाल करो', ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पटना जंक्शन पर किया प्रदर्शन - Strike In Bihar

पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग, पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना

पटना में रेल कर्मचारियों ने निकाला जुलूस (ETV Bharat)

पटना: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है. सोमवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ईस्ट सेंटर रेल कर्मचारी यूनियन की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. ये विजय जुलूस केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन लागू किए जाने के घोषणा के खुशी में रेलवे कर्मचारियों ने निकाला था.

पटना में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के समर्थन में मार्च: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा की बीस साल से हमारी मांग थी कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए. इसको लेकर हम लोगों ने लगातार लड़ाई लड़ी है. केंद्र सरकार से लंबी बात कर के हमलोग के यूनियन के नेता ने इसे लागू करवाया है. मोदी सरकार को हम यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने को लेकर धन्यवाद देते हैं. वही उन्होंने कहा की यह पेंशन योजना भी पुरानी पेंशन योजना की तरह ही हैं. उन्होंने कहा की कर्मचारियों की और कई मांग हैं उसकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे.

" यह फैसला कर्मचारियों के हित में है, यह पेंशन स्कीम पुरानी पेंशन स्कीम से भी बेहतर है.हम लोग इसकी मांग लगातार 20 साल से कर रहे थे. केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा कि है निश्चित तौर पर इससे रेलवे के कर्मचारियों में खुशी है. यही कारण है कि आज हम लोग विजय जुलूस निकाले हैं. यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन लागू करने को अपनी लड़ाई का जीत बताया है." -एसएनपी श्रीवास्तव, महामंत्री ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना

यूनिफाइड पेंशन योजना घोषणा से कर्मचारियों में खुशी: ट्रेन परिचालन सही समय पर हो उसको लेकर जो उपाय करना होगा उसको लेकर भी हमारी कई मांगें हैं. साथ ही रेलवे के कर्मचारी की संख्या बढ़ाने को लेकर भी हम अपनी बात को रख रहे हैं.यूनियन ने पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर इस साल मई में हड़ताल की भी घोषणा की थी,लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ समय मांगा था और अब जो यूनिफाइड पेंशन योजना घोषणा की है उससे हम लोग काफी खुश है.

क्या है यूनिफाइड पेंशन योजना: केंद्रीय कर्मचारियों को अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी. इसमें रिटायरमेंट के दौरान जितना वेतन मिलता था, उसका आधा पेंशन के रूप में मिलेगा. 10 साल नौकरी करने के बाद 10 हजार रुपये न्यूनतम पेंशन मिलेगी. किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर पेंशन का करीब 60 प्रतिशत उसके आश्रित को मिलेगा.

ये भी पढ़ें

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को एआईआरएफ ने बताया कर्मचारियों की जीत, पढ़ें, महासचिव ने क्या कहा - Unified Pension Scheme

'पुरानी पेंशन योजना बहाल करो', ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पटना जंक्शन पर किया प्रदर्शन - Strike In Bihar

पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग, पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.