ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की बैठक, नक्सलियों से निपटने बनाई नई और खास रणनीति - Unified Command Meeting In Raipur - UNIFIED COMMAND MEETING IN RAIPUR

Unified Command Meeting In Raipur रायपुर में हुई यूनिफाइड कमांड की बैठक में सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों में लगातार कमी आ रही है. सेंट्रल फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस के बेहतर तालमेल के साथ नक्सलियों के खिलाफ चलाई गई लड़ाई अंजाम तक पहुंच रही है. सीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर में नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास कार्यों में भी तेजी आई है जिससे लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़ा है. Naxalites in chhattisgarh, CM Vishnudeo Sai

Unified Command meeting in raipur
यूनिफाइड कमांड की बैठक में विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 9:08 PM IST

रायपुर: यूनिफाइड कमांड की बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में हुई. यह बैठक सीएम विष्णुदेव साय ने ली. साल में एक बार होने वाली यूनिफाइड कमांड की बैठक में नक्सलवाद पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई.

यूनिफाइड कमांड की बैठक में विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर में 6 महीने में हुए कई विकास कार्य: बैठक के बाद सीएम साय ने यूनिफाइड कमांड मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में मीडिया को बताया. साय ने कहा "नक्सलवाद पर आज विस्तृत चर्चा हुई, जो नक्सल पीड़ित क्षेत्र है, वहां विकास के काम हो रहे हैं. हमें सरकार में आए 6 महीना हुआ है, इस दौरान 6 महीने में हमने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास के कई काम किए. इस 6 महीने में बड़ी मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ी. हमारे जवान मुस्तादी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें सफलता भी मिल रही है. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नए सुरक्षा कैंप स्थापित कर और नियद नेल्लानार योजना शुरू करके लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही है.

Unified Command meeting chhattisgarh
यूनिफाइड कमांड की बैठक में नक्सलियों से निपटने पर चर्चा (ETV Bharat Chhattisgarh)

डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का कर रही विकास: सीएम साय ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के सवाल पर कहा- "हम लोगों का सौभाग्य है कि डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का विकास कर रही है. हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह साल की शुरुआत में जनवरी में यहां पहुंचे और एक महत्वपूर्ण बैठक ली. उनके मार्गदर्शन से हमें हौसला अफजाई मिली है. नक्सल प्रभावित लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. नक्सल क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, संचार के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. किसी भी काम के लिए वहां पर संसाधन की कमी ना हो इसका प्रयास हम कर रहे हैं. "

Unified Command meeting in raipur
यूनिफाइड कमांड की बैठक में विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

यूनिफाइड कमांड मीटिंग में डिप्टी सीएम, सेंट्रल फोर्स के अधिकारी: बैठक में डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली में कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल: सीएम साय आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. चार दिन में दूसरी बार दिल्ली दौरे से नए कैबिनेट मंत्री के नाम के एलान की अटकलें तेज हो गई है. दिल्ली दौरे को लेकर सीएम साय से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई विषयों पर चर्चा होती है. संभावना है कि सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दौरान नए कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा.

कांग्रेस संगठन के अंदर होगा बड़ा बदलाव, राहुल गांधी पर लखमा का बड़ा बयान - major change in Congress
लोकसभा चुनाव में मोदी का ड्रामा नहीं आया काम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस को करेंगे मजबूत: वीरप्पा मोइली - CG CONGRESS REVIEW MEETING
आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए मोबाइल से कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड - Ayushman health card

रायपुर: यूनिफाइड कमांड की बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में हुई. यह बैठक सीएम विष्णुदेव साय ने ली. साल में एक बार होने वाली यूनिफाइड कमांड की बैठक में नक्सलवाद पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई.

यूनिफाइड कमांड की बैठक में विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर में 6 महीने में हुए कई विकास कार्य: बैठक के बाद सीएम साय ने यूनिफाइड कमांड मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में मीडिया को बताया. साय ने कहा "नक्सलवाद पर आज विस्तृत चर्चा हुई, जो नक्सल पीड़ित क्षेत्र है, वहां विकास के काम हो रहे हैं. हमें सरकार में आए 6 महीना हुआ है, इस दौरान 6 महीने में हमने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास के कई काम किए. इस 6 महीने में बड़ी मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ी. हमारे जवान मुस्तादी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें सफलता भी मिल रही है. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नए सुरक्षा कैंप स्थापित कर और नियद नेल्लानार योजना शुरू करके लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही है.

Unified Command meeting chhattisgarh
यूनिफाइड कमांड की बैठक में नक्सलियों से निपटने पर चर्चा (ETV Bharat Chhattisgarh)

डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का कर रही विकास: सीएम साय ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के सवाल पर कहा- "हम लोगों का सौभाग्य है कि डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का विकास कर रही है. हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह साल की शुरुआत में जनवरी में यहां पहुंचे और एक महत्वपूर्ण बैठक ली. उनके मार्गदर्शन से हमें हौसला अफजाई मिली है. नक्सल प्रभावित लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. नक्सल क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, संचार के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. किसी भी काम के लिए वहां पर संसाधन की कमी ना हो इसका प्रयास हम कर रहे हैं. "

Unified Command meeting in raipur
यूनिफाइड कमांड की बैठक में विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

यूनिफाइड कमांड मीटिंग में डिप्टी सीएम, सेंट्रल फोर्स के अधिकारी: बैठक में डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली में कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल: सीएम साय आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. चार दिन में दूसरी बार दिल्ली दौरे से नए कैबिनेट मंत्री के नाम के एलान की अटकलें तेज हो गई है. दिल्ली दौरे को लेकर सीएम साय से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई विषयों पर चर्चा होती है. संभावना है कि सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दौरान नए कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा.

कांग्रेस संगठन के अंदर होगा बड़ा बदलाव, राहुल गांधी पर लखमा का बड़ा बयान - major change in Congress
लोकसभा चुनाव में मोदी का ड्रामा नहीं आया काम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस को करेंगे मजबूत: वीरप्पा मोइली - CG CONGRESS REVIEW MEETING
आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए मोबाइल से कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड - Ayushman health card
Last Updated : Jun 28, 2024, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.