ETV Bharat / state

बेरोजगारों ने की शिक्षक भर्ती की मांग, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी - Teacher recruitment

Teacher recruitment in Kawardha कवर्धा में प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के सैंकड़ों बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया.इस दौरान सभी ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Teacher recruitment in Kawardha
बेरोजगारों ने की शिक्षक भर्ती की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 6:50 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के सैंकड़ों बेरोजगार युवक युवती शिक्षक भर्ती समेत 7 सूत्रीय मांग को लेकर कवर्धा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी प्रदर्शनकारियों को मुख्य गेट में ही रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. 15 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी डीएड बीएड संघ ने दी है.


आंदोलन की दी चेतावनी : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ डीएड-बीएड संघ के प्रदेश प्रवक्ता संजय खांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में 57 हजार शिक्षक भर्ती करने की बात रखी थी . इससे प्रभावित होकर सभी बेरोजगारों ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था.छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तब विधानसभा के प्रथम सत्र में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की लेकिन आज दिनांक तक एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हुई

बेरोजगारों ने की शिक्षक भर्ती की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सरकार शिक्षकों की भर्ती लेने बजाएं स्कूल बंद करने में लगी है. सरकार के इस रवैए से सभी संघ के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सरकार इस ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही उचित फैसला ले. नहीं तो प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में जाकर बड़ा आंदोलन करेंगे. इसकी संपूर्ण जवाबदेही सरकार की होगी.'' संजय खांडे, प्रदेश प्रवक्ता, डीएड,बीएड संघ

क्या है डीएड बीएड संघ की मांग ?
1. प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करें, जिसमें सभी संकाय और विषय का पद सम्मिलित हो.

2. शिक्षक / वर्ग 2 की विषयवार हो

3. युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद किए जाने का सरकार का फैसला स्थगित नहीं ,निरस्त हो.

4. स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रखकर नई भर्तियों की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण हो.

5. आगामी शिक्षा भारती आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान की जाए.

6. प्रदेश के स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पीजी डिप्लोमा धारियों के लिए पद सृजित कर उनके पदों पर भी भर्ती की जाए.

7. समय पर भर्ती न होने के कारण बहुत सारे डीएड-बीएड अभ्यर्थी ओवर एज हो रहे हैं. वह शिक्षक बनने के लिए अपात्र हो जाएंगे. उन्हें उम्र में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाए.

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 533 पदों पर भर्ती, ये डॉक्यमेंट्स जरूर ले जाएं - Job Fair
नियत समय में बनेंगे 18 लाख पीएम आवास योजना के घर, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी योजनाओं की सौगात: विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai
एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी - CG SI recruitment exam result

कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के सैंकड़ों बेरोजगार युवक युवती शिक्षक भर्ती समेत 7 सूत्रीय मांग को लेकर कवर्धा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी प्रदर्शनकारियों को मुख्य गेट में ही रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. 15 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी डीएड बीएड संघ ने दी है.


आंदोलन की दी चेतावनी : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ डीएड-बीएड संघ के प्रदेश प्रवक्ता संजय खांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में 57 हजार शिक्षक भर्ती करने की बात रखी थी . इससे प्रभावित होकर सभी बेरोजगारों ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था.छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तब विधानसभा के प्रथम सत्र में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की लेकिन आज दिनांक तक एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हुई

बेरोजगारों ने की शिक्षक भर्ती की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सरकार शिक्षकों की भर्ती लेने बजाएं स्कूल बंद करने में लगी है. सरकार के इस रवैए से सभी संघ के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सरकार इस ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही उचित फैसला ले. नहीं तो प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में जाकर बड़ा आंदोलन करेंगे. इसकी संपूर्ण जवाबदेही सरकार की होगी.'' संजय खांडे, प्रदेश प्रवक्ता, डीएड,बीएड संघ

क्या है डीएड बीएड संघ की मांग ?
1. प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करें, जिसमें सभी संकाय और विषय का पद सम्मिलित हो.

2. शिक्षक / वर्ग 2 की विषयवार हो

3. युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद किए जाने का सरकार का फैसला स्थगित नहीं ,निरस्त हो.

4. स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रखकर नई भर्तियों की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण हो.

5. आगामी शिक्षा भारती आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान की जाए.

6. प्रदेश के स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पीजी डिप्लोमा धारियों के लिए पद सृजित कर उनके पदों पर भी भर्ती की जाए.

7. समय पर भर्ती न होने के कारण बहुत सारे डीएड-बीएड अभ्यर्थी ओवर एज हो रहे हैं. वह शिक्षक बनने के लिए अपात्र हो जाएंगे. उन्हें उम्र में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाए.

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 533 पदों पर भर्ती, ये डॉक्यमेंट्स जरूर ले जाएं - Job Fair
नियत समय में बनेंगे 18 लाख पीएम आवास योजना के घर, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी योजनाओं की सौगात: विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai
एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी - CG SI recruitment exam result
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.