रायपुर: सीएम आवास पर गुरुवार को जनदर्शन की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. जनदर्शन में शामिल होने प्रदेश भर से लोग पहुंचे थे. जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिला-पुरुष और दिव्यांग सहित अन्य लोग शामिल हुए. सभी अपनी अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले. सीएम ने जनदर्शन में आए सभी लोगों को ये आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाएगा.
सीएम का जनदर्शन कार्यक्रम: जनदर्शन कार्यक्रम के तहत सीएम विष्णु देव साय ने जहां लोगों की शिकायतें सुनी वहीं मीडिया से भी दूरी बनाते नजर आए. जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने कहा कि वो बड़ी आस लेकर यहां पहुंचे हैं. सीएम जनदर्शन शुरु होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों का कहना था कि जनदर्शन शुरु होने से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकलेगा.
मैं सीएम को आशीर्वाद देने के लिए यहां आई हूं. कुछ दिक्कतें थी उसको लेकर मैं सीएम साहब से मिली हूं. मेरी बात सुनी मैंने उनको आशीर्वाद भी दिया है. - सुभद्रा तिवारी, बुजुर्ग महिला
बहन के पति का कोरोना में निधन हो गया. इनके ऊपर 70 लाख से ज्यादा का कर्ज था. हमने बहुत सारा कर्ज चुका दिया लेकिन बैंक की गलती के चलते कुछ दिक्कतें आ रही हैं. सीएम ने कलेक्टर को निर्दश दिए हैं कि इनकी समस्या को दिखवाकर उसका समाधान निकाला जाए. उम्मीद है हमें जल्द न्याय मिलेगा. - डॉ आनंद जोटवानी, भाटापारा
मैं अपने पैरों से लाचार हूं. मैंने सीएम से मांग की है कि मुझे पीएम आवास का लाभ दिया जाए. विकलांग पेंशन की भी व्यवस्था कराई जाए. - सुनीता लोधी, निवासी रायपुर
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में हूं. बहुत सारे विभागों में कई पद खाली हैं. सरकार खाली पदों पर भर्ती नहीं कर रही है. भर्ती नहीं होने से हमें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. हमने सीएम से मांग की है कि खाली पदों पर जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरु की जाए. - शिबू कुुमार साहू, बेरोजगार युवक
मेरा जाति प्रमाणपत्र 20 सालों से नहीं बना है. हमसे 1950 का रिकार्ड मांगा जा राह है. यदि हम चॉइस सेंटर में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देते हैं, तो वह आवेदन लेने से मना कर देते हैं. चॉइस सेंटर वालो का कहना है कि आप 1950 का रिकॉर्ड लेकर आएं. उसके बाद ही हम आपका आवेदन स्वीकार करेंगे. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की सरकार में साल 2013 में इसका सरलीकरण किया गया था लेकिन अधिकारी उसे नहीं मान रहे हैं. - भोजराज गौरखोडे, निवासी रायपुर
बेटी का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 12/07/ 2023 को जोन 8 में आवेदन जमा किया था ,लेकिन आज तक मुझे वह प्रमाण पत्र नहीं मिला है. मैं इस जाति प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम मुख्य कार्यालय से नगर निगम जोन कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं. इस बीच मुझे पता चला कि यह आज जनदर्शन होने वाला है इसलिए मैं अपनी समस्या लेकर आज मुख्यमंत्री के पास पहुंचा हूं. - अनिल बोरकर, निवासी रायपुर
राजिम के पास मोली जगह पर सड़क और नाले का निर्माण किया जाना है जो अब तक नहीं किया गया. इसी मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री से मिलने पहुंपा हूं. सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. - लेखराम साहू, निवासी, राजिम
जनदर्शन से बढ़ी लोगों की उम्मीदें: जनदर्शन कार्यक्रम के शुरु होने से अब ये लोगों के बीच उम्मीद जगी है कि सीएम सीधे तौर पर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. डॉ रमन सिंह से लेकर भूपेश बघेल तक की सरकार में जनदर्शन के कार्यक्रम होते रहे हैं. जनदर्शन के जरिए लोगों को त्वरित न्याय भी मिलता रहा है.