पलामू : पलामू सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक विचाराधीन कैदी संजय शर्मा पलामू के हैदरनगर का रहने वाला था. संजय शर्मा 12 दिसंबर 2017 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. गुरुवार की रात संजय शर्मा की तबीयत पलामू सेंट्रल जेल में खराब हो गई और उसे इलाज के लिए मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान संजय शर्मा की मौत हो गई.
पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी कारजी ने बताया कि संजय शर्मा मानसिक रूप से कमजोर था और उसका इलाज भी मानसिक अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने बताया कि संजय शर्मा की तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. संजय शर्मा के शव का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है.
उन्होंने बताया कि सेंट्रल जेल प्रबंधन ने परिजनों को मौत की सूचना दे दी है. परिजन भी हैदरनगर से मेदिनीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. संजय शर्मा दहेज हत्या के आरोप में 2017 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. कुछ दिन पहले भी संजय शर्मा की तबीयत खराब हुई थी. तब भी उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वे वापस सेंट्रल जेल चले गए थे. गौरतलब हो कि पलामू सेंट्रल जेल में एक हजार से अधिक विचाराधीन कैदी और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं.
यह भी पढ़ें: पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, चचेरे भाई की हत्या का था आरोप - Palamu Central Jail prisoner died
यह भी पढ़ें: रिम्स में इलाज करा रहा कैदी हुआ फरार, जमशेदपुर से लाया गया था रांची - Prisoner escaped from RIMS