छपरा : बिहार के छपरा में गुरुवार को एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. कैदी का नाम जय राम गिरी है और उसपर एक युवक की हत्या का आरोप है. 4 अक्टूबर को रसूलपुर थाने की पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल में जाते ही उसकी तबीयत खराब होने लगी और उसकी बीमारी के कारण मौत हो गई.
छपरा में विचाराधीन कैदी की मौत : परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी. जिसके कारण उनकी मौत हुई .है उनकी जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें छपरा मंडल कारा से छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. जहां पर आज छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया. मृत विचाराधीन कैदी रसूलपुर थाना अंतर्गत रामस्वरूप गिरी के पुत्र जय राम गिरी हैं.
सांस फूलने की थी बीमारी : उनकी मौत सांस की बीमारी से बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलने पर परिवार वाले रोते पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे हैं।वहीं उनकी मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर मजिस्ट्रेट बहाल किया गया और सदर अस्पताल से मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिस पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी के देखरेख में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें-