महासमुंद: जिले में जश्न ए आजादी के बीच कैदी की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. महासमुंद जिला जेल मे बंद एक विचाराधीन कैदी की गुरुवार को मौत हो गई. मृत कैदी का नाम नीरज भोई बताया जा रहा है. बुधवार देर रात वो बीमार पड़ गया था, जिसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया.
महासमुंद जिला जेल में कैदी की मौत: वहीं, कैदी की अचानक हुई मौत मामले पर महासमुंद जिला जेल के उप अधीक्षक मुकेश कुशवाहा ने कहा, "बंदी नीरज भोई को धारा 103, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत 12 अगस्त 2024 को जेल में बंद किया गया था. वो नशे का आदि था. नशा नहीं कर पाने के कारण कई बार दूसरे बंदियों को अपने दांतो से काट चुका था, इसलिए उसे हथकड़ी में रखा गया था. घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह खंगाला गया है. फुटेज में देखा जा रहा है कि कहीं भी जेल के अंदर बंदी के साथ किसी ने भी मारपीट नहीं की है."
"मृतक को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी सांसे बंद हो चुकी थी.फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा गया है. जाँच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर कैदी की मौत कैसे हुई?" -डॉ. घनश्याम साहू, रायपुर मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में चिकित्सकों ने घोषित किया मृत: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त की रात को अचानक अचेत होने पर कैदी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया था. कैदी के हाथों पर जो जख्म के निशान हैं, वह हथकड़ी लगने से आया है.