नई दिल्ली/नोएडा: रविवार, सात जुलाई से भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव, आठ से 15 जुलाई तक मोहर्रम जुलूस और विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रम के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में धारा 163 लागू कर दी गई है. यह 7 से 17 जुलाई तक लागू रहेगी. जरूरत पड़ने पर इस तिथि को बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान वह सभी नियम लागू होंगे जो पूर्व में धारा-144 में लागू होते थे. किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनुमति लेनी होगी. साथ ही अनावश्यक भीड़ जमा होने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं श्री जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके तहत रविवार को शाम 4 बजे से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न मार्गो से भगवान जगन्नाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें श्रद्धालुओं द्वारा रथयात्रा, शोभायात्रा, प्रभात फेरियां व मन्दिरों में पूजा अर्चना की जाएगी. जिसके चलते आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि रथयात्रा इस प्रकार है-
- सेक्टर 18 से अट्टापीर चौक, डीएम चौक, एडोब चौक होकर इस्कॉन मंदिर तक तथा सेक्टर 34 बी-9 अपार्टमेन्ट से एनटीपीसी टाउनशिप के सामने गिझौड मेन रोड से बिल्लाबोंग स्कूल से ओम डेयरी होते हुए सामुदायिक भवन सेक्टर 34 तक.
- श्री जगन्नाथ मन्दिर सलारपुर से सलारपुर मुख्य मार्ग होकर, दुर्गा सदन मन्दिर से वापस श्री जगन्नाथ मन्दिर तक सलारपुर तक.
- गढ़ी चौखण्डी से प्रारंभ होकर बाबा बालकनाथ मन्दिर सेक्टर 71 तक.
- कस्बा दादरी में अग्रवाल धर्मशाला बड़ा बाजार से शुरू होकर घनश्याम रोड, रेलवे रोड, कस्बा तिराहा, जीटी रोड समीर भाटी गली होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला तक.
- वैभव लक्ष्मी मन्दिर बीटा-2 से शुरू होकर ओमेक्स मॉल गोलचक्कर से लेबर चोक से गेट नंबर 6 से बीटा-2 में आकर डेयरी के सामने होते हुए वापस वैभव लक्ष्मी मन्दिर तक.
- मिलेनियम विलेज अल्फा-1 (कैलाश अस्पताल) के सामने से शुरू होकर अल्फा-1 के अंदर से होते हुए कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-1 के सामने से निकलकर मिलेनियम विलेज तक यात्रा रहेगी.
उन्होंने बताया कि असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ आईजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी जून 2024 की मूल्यांकन रिपोर्ट में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से हो रहा है.
यह भी पढ़ें- आदर्श नगर इलाके में नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के दौरान दिखा भारी आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
यह भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में सड़कें बदहाल, मुख्य सचिव के दौरे के महीनो बाद भी नहीं बदले इलाके के हालात