जयपुर. राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक राहत भरी खबर है. 22 जुलाई से राजस्थान में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें सबसे पहले अंडर-19 स्टेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. आर्थिक कंगाली से जूझ रहे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए राहत भरी खबर यह है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को सीधे भुगतान बीसीसीआई की ओर से किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को भी वेतन का भुगतान बीसीसीआई सीधे करेगा.
एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात बीसीसीआई के सचिव जयशाह के साथ हुई. उन्होंने आश्वासन दिया है कि टूर्नामेंट में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके अलावा खिलाड़ियों को मैच फीस का भुगतान भी बीसीसीआई अपने स्तर पर करेगा. बीसीसीआई सचिव ने एडहॉक कमेटी के समक्ष आ रही सभी दिक्कतों को सुना. उनका कहना था कि कानूनी औपचारिकताओं में समय लग सकता है, लेकिन इस दौरान क्रिकेट सीजन को प्रभावित नहीं होने देंगे. इसके अलावा कर्मचारियों को वेतन भी बीसीसीआई की ओर से दिया जाएगा.
रिकॉर्ड मिलने पर ही चुनाव का निर्णय : एडहॉक कमेटी का कहना है कि आरसीए के नए चुनाव तब ही संभव हैं, जब जिला संघों से संबंधित रिकॉर्ड मिले. आरसीए के दफ्तर में तलाश लिया, लेकिन यहां रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. बिना रिकॉर्ड के वोटर लिस्ट ही फाइनल नहीं हो सकती है. रिकॉर्ड हासिल करने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एडहॉक कमेटी जयपुर में एक पिच क्यूरेटर सेमिनार का आयोजन कर रही है. इसमें सभी जिलों से दो-दो लोगों को बुलाया गया है, जो जिलों में विकेट तैयार करने का कार्य कर रहे हैं.
दरअसल, तीन माह का समय निकल गया, लेकिन न तो आरसीए के चुनाव हुए और न ही राजस्थान के घरेलू टूर्नामेंट. कर्मचारियों को भी पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. सिंह ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने पांच करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की भी मांग रखी, जिसे बीसीसीआई सचिव ने मंजूर कर लिया है.