ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर की पहलवान बेटी काजल का कमाल, विदेश में बढ़ाई "झंडे" की शान, सोनीपत लौटने पर ग्रैंड वेलकम - Kajal Grand Welcome in Sonipat

Wrestling World Champion Kajal got a warm welcome on reaching Sonipat: जॉर्डन में आयोजित अंडर 17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटी काजल का हरियाणा के सोनीपत में ग्रैंड वेलकम किया गया. काजल ने स्वागत के बाद कहा कि वे देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं. आपको बता दें कि काजल के पिता टैक्सी चलाते हैं और उनके चाचा ने काजल के सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों को अधूरा छोड़ दिया.

Under 17 Wrestling World Champion Kajal got a warm welcome on reaching Sonipat
टैक्सी ड्राइवर की पहलवान बेटी काजल का कमाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 7:45 PM IST

सोनीपत लौटने पर ग्रैंड वेलकम (Etv Bharat)

सोनीपत : हरियाणा की धरती देश के लिए इंटरनेशनल स्तर के पहलवान पैदा करती है. इसका ताजा उदाहरण जॉर्डन में आयोजित हुई अंडर 17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं जिसमें देश की महिला पहलवानों ने 5 गोल्ड , 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज पर कब्जा किया है. ये सभी पहलवान हरियाणा की मिट्टी में पैदा हुए हैं. इनमें से एक हैं सोनीपत के लाठ गांव की रहने वाली पहलवान काजल जिन्होंने 76 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है.

काजल ने कुश्ती में जीता गोल्ड : हरियाणा की बेटी काजल ने छोटी सी उम्र में ही चाचा की पहलवानी को देखते हुए अखाड़े में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे. नतीजा ये रहा कि जॉर्डन में आयोजित हुई अंडर 17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में काजल ने यूक्रेन की पहलवान को 9-2 के अंतर से हराया और विदेशी धरती पर भारत के झंडे की शान बढ़ा दी. आपको बता दें कि काजल के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं और उसके चाचा ने काजल को इंटरनेशनल पहलवान बनाने के लिए आपने सपनों को भी अधूरा छोड़ दिया. आज काजल के सोनीपत पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. काजल का कहना है कि वे आगामी ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए मेहनत करेंगी और अपने परिवार के सपने को पूरा करेंगी.

काजल का ग्रैंड वेलकम : वहीं काजल के चाचा कृष्ण का कहना है कि उनकी बेटी ने उनका मान बढ़ाया है और पूरे गांव की ओर से उनका ग्रैंड वेलकम किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे उन्हें उम्मीद है कि काजल देश के लिए ओलंपिक मेडल भी लेकर आएगी. वहीं गांव में काजल के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया है.

सोनीपत लौटने पर ग्रैंड वेलकम (Etv Bharat)

सोनीपत : हरियाणा की धरती देश के लिए इंटरनेशनल स्तर के पहलवान पैदा करती है. इसका ताजा उदाहरण जॉर्डन में आयोजित हुई अंडर 17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं जिसमें देश की महिला पहलवानों ने 5 गोल्ड , 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज पर कब्जा किया है. ये सभी पहलवान हरियाणा की मिट्टी में पैदा हुए हैं. इनमें से एक हैं सोनीपत के लाठ गांव की रहने वाली पहलवान काजल जिन्होंने 76 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है.

काजल ने कुश्ती में जीता गोल्ड : हरियाणा की बेटी काजल ने छोटी सी उम्र में ही चाचा की पहलवानी को देखते हुए अखाड़े में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे. नतीजा ये रहा कि जॉर्डन में आयोजित हुई अंडर 17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में काजल ने यूक्रेन की पहलवान को 9-2 के अंतर से हराया और विदेशी धरती पर भारत के झंडे की शान बढ़ा दी. आपको बता दें कि काजल के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं और उसके चाचा ने काजल को इंटरनेशनल पहलवान बनाने के लिए आपने सपनों को भी अधूरा छोड़ दिया. आज काजल के सोनीपत पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. काजल का कहना है कि वे आगामी ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए मेहनत करेंगी और अपने परिवार के सपने को पूरा करेंगी.

काजल का ग्रैंड वेलकम : वहीं काजल के चाचा कृष्ण का कहना है कि उनकी बेटी ने उनका मान बढ़ाया है और पूरे गांव की ओर से उनका ग्रैंड वेलकम किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे उन्हें उम्मीद है कि काजल देश के लिए ओलंपिक मेडल भी लेकर आएगी. वहीं गांव में काजल के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री

ये भी पढ़ें : जेजेपी को हरियाणा में तगड़ा झटका, विधायक रामकुमार गौतम ने छोड़ी पार्टी, मां-बेटे समेत 3 विधायक बचे

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को काउंटिंग, चुनाव आयोग का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.