राजसमंद. जिला मुख्यालय पर राजनगर थाना क्षेत्र में हाइवे 8 पर भगवान्दा के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पति व पत्नी को रौंद डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव आरके जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिए.
राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि पसूंद निवासी 65 वर्षीय कालूराम पुत्र रामलाल सुथार और उनकी पत्नी लेहरीबाई (60) दोनों मोटरसाइकिल पर राजनगर की तरफ से पसूंद की तरफ जा रहे थे, तभी रविवार दोपहर 2 बजे भगवान्दा के पास गलत साइड से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में कालूराम सुथार व उनकी पत्नी लेहरीबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें: नावां में ट्रेलर और बस की आमने-सामने टक्कर, 33 यात्री घायल - Road Accident In Kuchaman City
हादसे की सूचना पर राजनगर थाने से सीआई योगेश चौहान, एएसआई अमर सिंह मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. भीषण हादसे में शव क्षत-विक्षत हो गए, जबकि मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से पिचक गई. पुलिस ने शव को आरके जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचित कर दिया. बताया कि उनके चार बेटे हैं और चारों ही गुजरात के सूरत में रोजगार के चलते रहते हैं, जो वहां से रवाना हो चुके हैं. अंतेष्टी सोमवार सुबह ही होगी.
पढ़ें: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती की मौत - Accident In Udaipur
पुत्रवधू पंचायत में है वार्डपंच: पसूंद सरपंच अयन जोशी ने बताया कि मृतक कालूराम सुथार व उनकी पत्नी लेहरीबाई गांव में अकेले रहते हैं. जबकि उनके चारों बेटे परिवार सहित सूरत में रोजगार के चलते कार्य करते हैं. कालूराम खेती करते हैं, जबकि पत्नी लेहरीबाई नरेगा श्रमिक है. वृद्ध पति-पत्नी गांव में रहकर अपना घर गुजारा चला रहे थे. उनकी पुत्रवधू केसर सुथार पसूंद पंचायत में वार्डपंच है.
पढ़ें: बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत,पत्नी अस्पताल में भर्ती - ROAD ACCIDENT In Deeg
परिवार में पहले से गमी की बैठक: मृतक कालूराम सुथार के परिवार में ही उनकी भाभी का भी कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था. इसके चलते उनके घर पर अभी गमी की बैठक चल रही है. इस बीच रविवार को सड़क हादसे में कालूराम व उनकी पत्नी की एक साथ मौत होने से परिवार पर मानो वज्रपात आ गिरा. इस दु:खद हादसे को लेकर पूरे पसूंद गांव ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी चकित रह गए.