बाड़मेर: जिला मुख्यालय पर शुक्रवार रात को एक बेकाबू स्कॉर्पियो कलेक्टर के बंगले में घुस गई. गाड़ी की टक्कर से बंगले की दीवार टूट गई. घटना के बाद चालक कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया. कार में कुछ लोग भी बैठे थे. हादसे के बाद कार में सवार लोग भी भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है.
शहर के राय कॉलोनी रोड पर शुक्रवार रात को एक स्कार्पियो गाड़ी सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान बेकाबू हो गई. इस दौरान वह कलेक्टर बंगले में घुस गई. गाड़ी की टक्कर से कलेक्टर बंगले की दीवार टूट गई. बंगले के बाहर की दीवार से टकराने के बाद गाड़ी वहीं रुक गई.
पढ़ें : स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, एक बुजुर्ग की मौत, दो गंभीर घायल
स्कार्पियो चालक सहित गाड़ी में सवार अन्य लोग फरार हो गए. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होते- होते टल गया. गाड़ी में लगे एयर बैग खुलने से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसआई को टीम के साथ भेजा. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.