चन्दौली: यूपी के चन्दौली के पड़ाव इलाके में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई. जब घर के बाहर होली का जश्न मना रहे 4 लोगों को बेकाबू कार ने रौंद दिया. मौके पर ही एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें कार का ड्राइवर भी शामिल है. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
सोमवार को दिन के करीब 11 बजे एक एसयूवी कार जिसमें तीन लोग सवार थे. साहूपुरी इलाके से पड़ाव की तरफ आ रही थी. जैसे ही कार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के पास पहुंची कि वह अनियंत्रित होकर गई. और वहां बनी गुमटी में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकराकर पलट गई. इस दौरान वहां होली का जश्न मना रहे लोगों पर गाड़ी जा चढ़ी. घटना में गोलू (12)और उसके पिता भरत(40) पड़ोसी रंजीत पटेल (22) और बृजमोहन (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही कार का ड्राइव भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन फानन में घायलों को रामनगर सरकारी अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने गोलू और बृजमोहन को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि भरत और रंजीत पटेल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं ड्राइवर की हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
घटना की जानाकरी लगते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कई थाना की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया. एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि, फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.