सिंघाना/ झुंझुनू. झुंझुनू जिले के घरड़ाना में भीषण सड़क हादसे में एक दादा और पोते की मौत हो गई. जबकि पोती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार हवलदार सत्यवीर पुत्र शोध निवासी रायपुर जाटान अपनी पोती शिक्षा व पोते प्रवेश को सुबह विद्यालय में बाइक पर छोड़ने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर उनको टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर ही पोते प्रवेश और हवलदार सत्यवीर की बस के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि पोती शिक्षा को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार जसरापुर से चिड़ावा के लिए एक निजी बस आ रही थी. अचानक बस बाइक पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. तीनों को तुरंत 108 एंबुलेंस से सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने दादा व पोते को मृत घोषित कर दिया. प्रवेश की उम्र 6 से 7 वर्ष है. जबकि शिक्षा चौथी कक्षा में निजी विद्यालय में अध्यनरत है.
इसे भी पढ़ें : टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने चेकपोस्ट में लगाई आग, हाईवे पर लगा जाम - Big Accident in Dholpur
बता दें कि दोनों बच्चों के पिता संजीव कुमार बॉर्डर सुरक्षा फोर्स में कार्यरत है. इन दिनों वह आईबी दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हादसे की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. डॉ. धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व एक बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों के आने पर दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.