ETV Bharat / state

बागेश्वर में बेकाबू बस दुकान में घुसी, चपेट में आए कई वाहन, हिरासत में चालक - बागेश्वर बस हादसा

Bus Accident in Bageshwar बागेश्वर में एक बेकाबू बस ने तीन वाहनों को रौंद दिया. जिसकी चपेट में आए तीन वाहन चकनाचूर हो गए. इसके अलावा वाहन सवार चालक घायल हो गया. जबकि, कई लोग बाल-बाल बच गए. वहीं, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है.

Bageshwar Bus Accident
बागेश्वर बस हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 6:50 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में गरुड़ टैक्सी स्टैंड से चंद कदमों की दूरी पर केमू बस बेकाबू हो गई. बेकाबू बस तीन वाहनों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में एक पिकअप चालक जख्मी हो गया. साथ ही दुकानदार को भी भारी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसा सवारियों को बैठाने के बाद नहीं हुआ. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल, बागेश्वर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Bageshwar Bus Accident
कार हुई चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे बागेश्वर से हल्द्वानी जाने के लिए एक केमू यानी कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस संख्या UK 04 PA 1189 गरुड़ मार्ग स्थित स्टैंड से स्टेशन की ओर बढ़ी. करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही बस बेकाबू हो गई. बेकाबू बस तेजी से कार, पिकअप वाहन और एक पल्सर बाइक को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई. इस हादसे में पिकअप चालक चंदन सिंह परिहार पुत्र रतन सिंह परिहार निवासी नदीगांव घायल हो गया. हादसे के वक्त वो अपने वाहन पर बैठा हुआ था.

Bageshwar Bus Accident
बेकाबू बस

वहीं, घायल चंदन को जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया गया. जबकि, अन्य वाहन में कोई नहीं सवार था. बस की स्पीड देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राह चल रहे लोगों ने किनारे भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. जिसके बाद दुकान में घुसने के बाद बस वहीं पर रुक गई. क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर वाहनों की भी लंबी कतार लग गई.

Bageshwar Bus Accident
पिकअप वाहन के उड़े परखच्चे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले जाम खोला, उसके बाद बस चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर, बस चालक का कहना है कि जैसे ही वो बस को लेकर आगे बढ़ा, तभी अनियंत्रित होने लगी. उन्हें बस के ब्रेक फेल का अंदेशा हो गया. जिसके बाद उन्होंने लोगों को बस से बचाने का प्रयास किया. जिसके चलते अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

बेकाबू केमू बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है, उनके स्वामियों की तहरीर पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बस का ब्रेक फेल हुआ या अन्य कारण से हादसा हुआ, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. - केएस नेगी, कोतवाल

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में गरुड़ टैक्सी स्टैंड से चंद कदमों की दूरी पर केमू बस बेकाबू हो गई. बेकाबू बस तीन वाहनों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में एक पिकअप चालक जख्मी हो गया. साथ ही दुकानदार को भी भारी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसा सवारियों को बैठाने के बाद नहीं हुआ. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल, बागेश्वर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Bageshwar Bus Accident
कार हुई चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे बागेश्वर से हल्द्वानी जाने के लिए एक केमू यानी कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस संख्या UK 04 PA 1189 गरुड़ मार्ग स्थित स्टैंड से स्टेशन की ओर बढ़ी. करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही बस बेकाबू हो गई. बेकाबू बस तेजी से कार, पिकअप वाहन और एक पल्सर बाइक को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई. इस हादसे में पिकअप चालक चंदन सिंह परिहार पुत्र रतन सिंह परिहार निवासी नदीगांव घायल हो गया. हादसे के वक्त वो अपने वाहन पर बैठा हुआ था.

Bageshwar Bus Accident
बेकाबू बस

वहीं, घायल चंदन को जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया गया. जबकि, अन्य वाहन में कोई नहीं सवार था. बस की स्पीड देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राह चल रहे लोगों ने किनारे भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. जिसके बाद दुकान में घुसने के बाद बस वहीं पर रुक गई. क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर वाहनों की भी लंबी कतार लग गई.

Bageshwar Bus Accident
पिकअप वाहन के उड़े परखच्चे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले जाम खोला, उसके बाद बस चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर, बस चालक का कहना है कि जैसे ही वो बस को लेकर आगे बढ़ा, तभी अनियंत्रित होने लगी. उन्हें बस के ब्रेक फेल का अंदेशा हो गया. जिसके बाद उन्होंने लोगों को बस से बचाने का प्रयास किया. जिसके चलते अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

बेकाबू केमू बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है, उनके स्वामियों की तहरीर पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बस का ब्रेक फेल हुआ या अन्य कारण से हादसा हुआ, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. - केएस नेगी, कोतवाल

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.