पलामू: झारखंड के कई जिलों में उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पलामू के चियांकि हवाई अड्डे पर उत्पाद सिपाही बहाली के लिए अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे हैं. चियांकि हवाई अड्डा पर पिछले तीन दिनों में बहाली के दौरान 60 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं. सभी अभ्यर्थियों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
गुरुवार को 25 अभ्यर्थी बेहोश हुए थे जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. इनमें दो अभ्यर्थियों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सभी अभ्यर्थियों के साथ जानवरों के जैसा सलूक किया गया है. बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों को इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है.
- मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में 30 के करीब बेड हैं. बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों के साथ कोई भी अटेंडेंट नहीं है. बेड नहीं रहने कारण अभ्यर्थियों को फर्श पर लिटा दिया गया है. - डॉ आरके रंजन, प्रभारी अधीक्षक , एमएमसीएच
अभ्यर्थियों को सलाइन चढ़ाने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है और रस्सी के सहारे सलाइन को बांधा गया है. अभ्यर्थी फर्श पर तड़प रहे हैं और उनके साथ कोई भी केयरटेकर नहीं. अभ्यर्थी विश्वात्मा कुमार ने बताया कि वह बिहार के छपरा से दौड़ में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर दौड़ लगानी है, लेकिन वे 400 मीटर दौड़ने के बाद वह बेहोश हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है जहां उन्हें फर्श पर लिटा दिया गया था. अभ्यर्थी राजीव रंजन ने बताया कि दौड़ के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में होश आया है.
ये भी पढ़ें: