दौसाः जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रिश्ते में लगने वाले मामा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग पीड़िता ने 29 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसमें पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके रिश्ते में लगने वाले मामा और उनके मित्र उसे एक होटल में ले गए. यहां रिश्ते में लगने वाले मामा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. मामा के सहयोगी ने उसका पूरा सहयोग किया. घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद नाबालिग को साथ लेकर परिजन बालाजी थाने पहुंचे. यहां दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामा और उसके साथी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: नाबालिग से ठेकेदार ने किया दुष्कर्म, बूंदी के महिला थाना पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि नाबालिग की ओर से दी गई प्राथमिकी के आधार पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर तंत्र और साइबर टीम की सहायता से शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले कि जांच कर रहे मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना ने बताया कि दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. यहां से ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.