झांसी: मध्य प्रदेश के रहने वाले चाचा-भतीजी गुरुवार को सड़क किनारे बेसुध अवस्था में मिले. जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजी में लव अफेयर था.
झांसी से सटे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में चाचा और चचेरी भतीजी ने जान दे दी. परिजनों ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी एमए की पढ़ाई कर रही थी. जबकि उसका 21 साल का चचेरा चाचा ग्वालियर में पढ़ाई करता था. दोनों शिवपुरी के पिछोर के रहने वाले थे.
गुरुवार को युवती घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी. शाम को वह लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने कॉल की. तब किसी व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि यहां दो लोग सड़क किनारे बेसुध पड़े हैं. परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया.
जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना पर झांसी पहुंचे दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. झांसी मेडिकल चौकी प्रभारी संतप्रकाश त्रिपाठी ने बताया की दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः मौसेरे भाई ने किया बहन से रेप, गर्भ ठहरने पर मां और भाई से पिलवाया तेजाब, गंभीर