रुद्रपुर/दिनेशपुर: उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडीपुर खेत में पानी लगाने के दौरान करंट फैलने से मामा-भांजे की मौत हो गई. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के चंडीपुर निवासी 55 वर्षीय राजबिहारी राय ने गांव के एक व्यक्ति का खेत बटाई (किराया पर) में लिया हुआ है. राजबिहारी खेत में बेमौसमी धान की खेती करता है. शनिवार की शाम को राजबिहारी और पड़ोस में रहने वाला भांजा 50 वर्षीय मनदीप मंडल खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे. जब वह देर रात को घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. परिजनों ने दोनों के मोबाइल पर कई बार कॉल की. लेकिन दोनों से ही संपर्क नहीं पाया.
रविवार सुबह परिजनों और गांववासियों ने फिर से तलाश शुरू की तो दोनों अचेत अवस्था में खेत में मिले. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
एसओ दिनेशपुर नंदन सिंह रावत ने बताया कि सुबह करंट लगने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. करंट कैसे लगा, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना स्थल की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः मेले में दो गुटों के बीच विवाद में युवक की हत्या, तलवार से हमला कर फरार हुए हमलावर