बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव में कथित रूप से मुकदमा नहीं उठाने और रंगदारी की मांग को लेकर चाचा भतीजा को पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना में घायल दोनों चाचा भतीजा का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों से दोनों पक्षों के बीच 14 बीघा जमीन का विवाद चला आ रहा है.
क्या है मामलाः घायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले निरंजन राय और बम बम राय के रूप में हुई है. भागलपुर यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉक्टर बम बम राय ने बताया कि उनके परिवार के अधिकतर लोग बाहर रहते हैं. गांव में उनके परिवार के कुछ ही लोग रहते हैं. इसी क्रम में उनके परिवार के लोगों से आरोपियों के द्वारा 20 लाख रंगदारी नहीं देने पर गांव छोड़ कर जाने को कहा था.
पहले भी की थी गोलीबारीः बमबम राय ने बताया कि जिसके बाद उन लोगों ने थाना में मुकदमा दर्ज़ कराया था. उसी घटना के रिएक्शन में एक साल पहले आरोपियों ने उनके घर पर चढ़ कर गोलीबारी करने के साथ उनके एक चचेरा भाई का किडनैप कर लिया था. जिसके बाद घर पर चढ़ कर मारपीट करने का सिलसिला जारी है. उन लोगों ने एसपी के यहां सुरक्षा को लेकर गुहार भी लगायी थी पर सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी.
पुलिस ने नहीं दी सुरक्षाः बम बम राय ने बताया कि इस मुकदमा का सभी मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया. मुकदमे का ट्रायल चल रहा है जिसके खिलाफ पिछले आठ दिन से आरोपियो द्वारा केस में होने वाले खर्च को देने की धमकी दी जा रही थी. केस में गवाही होने और लगातार धमकी मिलने की लिखित शिकायत एसपी, डीएसपी और थाना से की गई थी. सुरक्षा नहीं मिलने के कारण आरोपियों के द्वारा एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया.