लखीमपुर खीरी: जिले में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. थाना फूलबेहड़ की चौकी सुंदरवल में शराब की कैंटीन में काम कर रहे दो मजदूरों की सोमवार को करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. दोनों की पहचान नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम निवासी 22 वर्षीय दीपक और 19 वर्षीय धीरज के रूप में हुई है.
मामला उस वक्त का है, जब लोग शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचे, तो शराब की कैंटीन पर काम कर रहे मजदूरों से लोगों ने पानी मंगवाया. पानी के लिए दोनों मजदूर फ्रीजर की तरफ बढ़े और जैसे ही फ्रीजर एक मजदूर ने खोला मजदूर को बिजली के करंट ने अपने आगोश में ले लिया. यह देख दूसरे मजदूर ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो वह भी बिजली के करंट से चिपक गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं, पूरी घटना पर प्रभारी निरीक्षक फूल बेहड़ आलोक धीमान ने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलने के बाद, पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों पोस्टमार्टम भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौके पर ही गई जान - Accident In Aligarh
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दर्दनाक हादसा : गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव - Tragic accident in Varanasi