बागपत: बागपत में एक चाचा ने अपनी भतीजे की गला रेत कर हत्या कर दी. रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के छत्ते वाली मस्जिद के नीचे दुकान में 300 रुपये को लेकर चाचा भतीजे के बीच विवाद हो गया. विवाद के कारण पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे की उसके चाचा ने गला रेत उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो अपने भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया. उसका आरोप था कि भतीजे ने उस पर जानलेवा हमला किया था. घायल भतीजे की मेरठ ले जाने से पहले ही मौत हो गयी थी.
शहर के मोहल्ला मुगलपुरा में छत्ते वाली मस्जिद के नजदीक रहने वाले तारीक उर्फ तर्रो नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं. उनका छोटा बेटा मुनफैद उर्फ सारिक छत्ते वाली मस्जिद के नीचे पान की दुकान चलाता है. वह अपने चाचा शाहिद को रोजाना 300 रुपये देता था. रविवार को 300 रुपये नहीं देने पर शाहिद ने दुकान में घुसकर मुनफैद का गला रेत दिया. वहां आए अन्य लोगों ने शाहिद को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बचकर भाग निकला. इसके बाद उसने खुद पर धारदार हथियार से वार किये. फिर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घायल हालत में कोतवाली पहुंच गया.उधर, घायल मुनफैद को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. घायल चाचा शाहिद का भी पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया. लोगों की भीड़ भी सीएचसी पहुंच गई. लोगों ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे बचाया.