ऊना: जिला ऊना में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी. जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव अप्पर कोटला कलां में एक 35 वर्षीय युवक ने वीरवार देर शाम खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम संजीव कुमार है और वह अप्पर कोटला कलां का ही रहने वाला है. संजीव कुमार के आत्महत्या करने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीव कुमार वीरवार को देर शाम अपने कमरे में था. इस दौरान आंगन में बैठी संजीव कुमार की मां ने कमरे के अंदर से बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनी. जिसके बाद वह कमरे की और भागी तो देखा की कमरे में से धुआं निकल रहा है. संजीव की मां ने किसी अनहोनी के डर से पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया. जब पड़ोसियों ने आकर दरवाजा तोड़ा तो देखा की संजीव कुमार ने आत्महत्या कर ली है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
परिजनों ने बताया कि संजीव कुमार मानसिक तौर पर परेशान था. जिसके बाद ही उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया और अपनी जान ले ली. वहीं, लोगों ने युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना ऊना पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. युवक द्वारा आत्महत्या की पुष्टि ऊना के एएसपी संजीव भाटिया ने की है.
"अप्पर कोटला कलां के युवक की आग में झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." - संजीव भाटिया, एएसपी ऊना
ये भी पढ़ें: मंडी में बी फार्मा की छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट
ये भी पढ़ें: ऊना में 32 साल के युवक ने की आत्महत्या, वजह का अभी तक नहीं चला पता