उमरिया. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पार्टी के नेताओं के साथ देसी खाने का मजा लेते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो शहडोल का है, जहां जंगल के बीच मदारी नाम के ढाबे पर राहुल डिनर करने रुके थे. सोमवार को राहुल गांधी यहां चुनावी सभा करने पहुंचे थे लेकिन हेलीकॉप्टर में कम फ्यूल होने के चलते वे वापस नहीं जा सके और रात शहडोल में ही बिताई.
वायरल वीडियो में किया जा रहा ये दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में राहुल गांधी जंगल के बीच बने ढाबे पर बैठे नजर आते हैं और उनके साथ एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी खाना खाते नजर आते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस दौनान राहुल ने आदिवासियों के क्षेत्र के वेज-नॉन वेज खाने का मजा लिया. इस दौरान टेबल पर ढाबे वाली दाल,सब्जी, तंदूरी रोटी और कुछ नॉन वेज डिशेज नजर आती हैं.
देसी खाने की तारीफ की
बता दें कि उड़ान नहीं भर पाने के कारण राहुल हेलीपेड से एक निजी होटल पहुंचे और फिर फ्रेश होने के बाद उमरिया जिले के मदारी ढाबा आ गए. ये ढाबा बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पास घुनघुटी परिक्षेत्र में आता है. यहां जंगल के बीच बने ढाबे को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा था और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. राहुल गांधी ने यहां देसी खाने का मजा लेने के बाद खाने की तारीफ की और फिर वापस होटल जाकर आराम किया. सुबह 5 बजे राहुल गांधी बाय रोड उमरिया जिले के लिए रवाना हुए.
रास्ते में महुआ बीनने वालों से की बात
इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है और जगह-जगह आदिवासी व अन्य ग्रामीण महुआ के फूल बीनने निकलते हैं. ऐसे में सुबह उमरिया जाते समय राहुल गांधी ने अपने काफिले को रुकवाया और वहीं रास्ते में महुआ बीनने वाले आदिवासियों से बात की. राहुल गांधी ने उनका हाल जाना, साथ ही महुआ से कैसे उनका जीवन यापन चलता है उसके बारे में भी जानकारी हासिल की और फिर आगे निकल गए.
Read more - विंध्य में राहुल गांधी की दो टूक, बोले-हमारी सरकार आई, तो उड़ा देंगे अग्निवीर योजना मंगलवार को एमपी आएंगे PM मोदी, बालाघाट में जनसभा को करेंगे संबोधित, 10 साल बाद दूसरा दौरा |
आचार संहिता के बाद पहला एमपी दौरा
लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता लगने के बाद राहुल गांधी का यह पहला मध्य प्रदेश दौरा था, जहां उन्होंने सोमवार को दो चुनावी जनसभा की. सबसे पहले वे मंडला लोकसभा सीट पर पहुंचे और उसके बाद शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.