ETV Bharat / state

उमरिया में स्कूल पहुंचते ही बच्चे होने लगे बेहोश, 24 छात्र हॉस्पिटल में एडमिट - Umaria Student Food Poisoning - UMARIA STUDENT FOOD POISONING

उमरिया के एक स्कूल में बच्चों के पहुंचते ही कुछ ऐसा होने लगा कि करीब 24 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि बच्चे हॉस्टल से भोजन कर स्कूल पहुंचे थे. जिसके बाद अचानक उनके पेट में तेज दर्द होने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी.

UMARIA 24 STUDENT FOOD POISONING
उमरिया में स्कूल पहुंचते ही बच्चे होने लगे बेहोश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 7:44 AM IST

शहडोल: उमरिया के एक स्कूल में सोमवार को बच्चों के स्कूल में पहुंचते ही अचानक कुछ ऐसा होने लगा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. बताया जा रहा है कि बच्चों के पेट में अचानक दर्द होना शुरू हुआ और हालात बिगड़ने लगे. इसके बाद स्कूल में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. शिक्षकों ने आनन-फानन में बीमार सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

हॉस्टल का भोजन खाकर पहुंचे थे स्कूल

शहडोल संभाग के उमरिया जिले अंतर्गत वार्ड नंबर 3 लालपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास संचालित है. बच्चों ने बताया कि वे हॉस्टल से भोजन करने के बाद स्कूल पहुंचे थे. जिसके बाद स्कूल पहुंचते ही उनके पेट में तेज दर्द होने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे बेहोश भी होने लगे. इसके बाद करीब 24 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढें:

ऋषि पंचमी पर सज धजकर महिलाओं ने किया फलाहार, फिर अचानक आने लगे चक्कर और उल्टियां

पन्ना में शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक के बाद एक बच्चे होने लगे बेहोश, जानिए क्यों

'चावल में गिरी थी छिपकली'

छात्रावास की वार्डन नीलमणि उपाध्याय ने बताया है कि "सभी बच्चे सुबह स्कूल आए. जैसे ही वे स्कूल पहुंचे, तो उन्हें बेचैनी होने लगी और पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है."

इस मामले को लेकर उमरिया जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के सी सोनी बताते हैं कि "हमने वार्डन से चर्चा की है, तो वार्डन ने बताया है कि चावल में खाने के पहले छत से छिपकली गिर गई थी. लेकिन वह बाहर भी निकल गई थी. जिससे सभी बच्चों को स्कूल में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. अब उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है."

शहडोल: उमरिया के एक स्कूल में सोमवार को बच्चों के स्कूल में पहुंचते ही अचानक कुछ ऐसा होने लगा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. बताया जा रहा है कि बच्चों के पेट में अचानक दर्द होना शुरू हुआ और हालात बिगड़ने लगे. इसके बाद स्कूल में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. शिक्षकों ने आनन-फानन में बीमार सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

हॉस्टल का भोजन खाकर पहुंचे थे स्कूल

शहडोल संभाग के उमरिया जिले अंतर्गत वार्ड नंबर 3 लालपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास संचालित है. बच्चों ने बताया कि वे हॉस्टल से भोजन करने के बाद स्कूल पहुंचे थे. जिसके बाद स्कूल पहुंचते ही उनके पेट में तेज दर्द होने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे बेहोश भी होने लगे. इसके बाद करीब 24 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढें:

ऋषि पंचमी पर सज धजकर महिलाओं ने किया फलाहार, फिर अचानक आने लगे चक्कर और उल्टियां

पन्ना में शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक के बाद एक बच्चे होने लगे बेहोश, जानिए क्यों

'चावल में गिरी थी छिपकली'

छात्रावास की वार्डन नीलमणि उपाध्याय ने बताया है कि "सभी बच्चे सुबह स्कूल आए. जैसे ही वे स्कूल पहुंचे, तो उन्हें बेचैनी होने लगी और पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है."

इस मामले को लेकर उमरिया जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के सी सोनी बताते हैं कि "हमने वार्डन से चर्चा की है, तो वार्डन ने बताया है कि चावल में खाने के पहले छत से छिपकली गिर गई थी. लेकिन वह बाहर भी निकल गई थी. जिससे सभी बच्चों को स्कूल में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. अब उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.