उमरिया। मध्यप्रदेश में इन दिनों हार्ट अटैक के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं. रविवार को उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ प्रभारी डिप्टी रेंजर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बता दें कि रविवार की सुबह डिप्टी रेंजर अवधेश कुमार बाथरूम में अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर वन विभाग का अमला और पुलिस मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाथरूम में बेहोश पड़े मिले
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत खेतौली रेंजर स्वस्ति जैन ने बताया कि अवधेश कुमार सिंह बिजौरी गांव के रहने वाले थे. अभी हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड से पदोन्नत होकर फॉरेस्टर वनपाल बने थे. खेतौली रेंज अंतर्गत बगदरी में प्रभारी डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे. अवधेश कुमार सिंह अपनी ड्यूटी के पाबंद थे. रविवार को सुबह वह बाथरूम गए. जिसके बाद काफी देर तक नहीं निकले तो खाना बनाने वाले कर्मचारी उनकी तलाश करने लगे तो पता चला की टॉयलेट का गेट भीतर से बंद है.
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
इसके बाद उसने बच्चों के साथ किसी तरह दरवाजा को खोला, तो देखा कि बाथरूम में अवधेश कुमार बेहोशी की हालत में गिरे पड़े हुए हैं. उसने इसकी सूचना संबंधितों को दी और तत्काल उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके गृह ग्राम बिजौरी के लिए रवाना किया गया. जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.