उमरिया: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अपनी खास पहचान रखता है और यहां बड़ी आसानी से पर्यटकों को बाघों का दीदार हो जाता है. यहां काफी संख्या में पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हर साल पहुंचते हैं. कोई भी महीना हो, कोई भी सीजन हो पर्यटकों का तांता लगा रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर बांधवगढ़ का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
बाघिन की मस्ती का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 बाघ नजर आ रहे हैं और दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से मस्ती कर रहे हैं उसे देखकर यही अंदाजा लग रहा है कि दोनों अठखेलियां कर रहे हैं, आपस में प्रेम कर रहे हैं. इनकी एक ही टेरिटरी है. यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया और फिर वायरल कर दिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही बाघों के बीच मस्ती करते हुए ऐसे वीडियो आते रहते हैं. इस वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बाघिन और शावक के बारे में जानिए
इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कटीबाह नाम की बाघिन अपने शावक के साथ मस्ती करते नजर आ रही है. कटीबाह बाघिन 7 साल की है और इसका इलाका पनपथा बफर और खेतौली कोर क्षेत्र तक पूरा फैला हुआ है. जिस बाघ शावक के साथ ये बाघिन अठखेलियां कर रही है वह लगभग 2 साल का शावक है. कटिबाह बाघिन के कुल 3 शावक हैं लेकिन इस वीडियो में अभी एक ही शावक नजर आ रहा है.
- शहजादा शिकार के मूड में नहीं है! चीतल शावक को देख बाघ ने की यह हरकत, देखती रह गई दुनिया
- छोटा भीम की टेरिटरी में किसका होगा साम्राज्य, बांधवगढ़ में पुजारी और डी-1 बाघ के बीच युद्ध
अक्सर ही पर्यटक बनाते हैं वीडियो
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में काफी संख्या में पर्यटक बाघों के दीदार के लिए पहुंचते हैं और अक्सर ही इस तरह के नजारों को अपने कैमरे में कैद करते हैं. कई पर्यटक ऐसे वीडियो को वायरल कर देते हैं जिससे दूसरे लोग भी बाघों के इस दीदार को देखकर आनंद उठाते हैं. इस वीडियो को भी देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं.