उमरिया। सोमवार की शाम वायरल हुए इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. कुछ लोग दो युवकों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कार के कांच फोड़ रहा है तो दूसरा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है और दो लोग तमाशबीन बने खड़े हैं. ये बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह और तहसीलदार विनोद कुमार हैं. पिटाई करने वाले इन्हीं के कर्मचारी है.इन युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने एसडीएम के वाहन को ओवरटेक कर लिया था.
एसडीएम के वाहन को ओवरटेक करने पर युवकों की पिटवाया
एसडीएम द्वारा करवाई जा रही पिटाई का वीडियो वायरल हो चुका है.यह वीडियो सोमवार की शाम का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एसडीएम के कर्मचारी एक युवक के साथ लाठी से मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एसडीएम अमित सिंह युवक को पिटता हुआ देख रहे हैं. साथ ही वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि जब उनकी नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ी तो वे उसे भी धमकाकर रोकने का प्रयास कर रहे हैं. एसडीएम के धमकाते ही वीडियो बनना बंद भी हो जाता है.
युवकों की पिटाई का कारण
इन युवकों की पिटाई का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बताया जाता है कि भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी कार क्रमांक MP20 CK 2951 से खैरा से भरौला जा रहे थे. इन युवकों ने एसडीएम साहब के वाहन को ओवरटेक कर लिया था. इसके बाद एसडीएम की जीप ने घंघरी ओवरब्रिज के पास कार रोक कर एसडीएम और तहसीलदार ने युवकों को कार से उतरने को कहा, फिर अपने डाइवर और एक अन्य व्यक्ति से गलियां देते हुए डंडों से उनकी जमकर पिटाई करवाई. इस पर भी जब साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने फरियादियों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त करवा दिया.
दोनों युवकों को गंभीर चोट
इस घटना में प्रकाश और शिव बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तभी किसी ने अधिकारियों की पूरी करतूत शूट कर ली. थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. मारपीट करते हुए वायरल वीडियो में इसलिए सभी नजर नहीं आए क्योंकि वीडियो बनाने वाले को एसडीएम अमित सिंह द्वारा धमकाकर वीडियो बनाने से रोक दिया गया था.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एसपी निवेदिता नायडू ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे सिविल लाइन चौकी पुलिस ने एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, चालक नरेंद्रदास पनिका और संदीप सिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 341 तथा 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
क्या कहना है पीड़ित का
इस घटना में पिटाई में घायल हुए विकास दाहिया ने बताया कि वह तो मारपीट का कोई कारण जानता नहीं है. वे तो बस एसडीएम की गाड़ी से आगे निकल गए थे जिसके बाद उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए एसडीमए की गाड़ी वहां पहुंची और एसडीएम की गाड़ी में सवार लोगों ने उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट शुरू कर दी.
एसडीएम की सफाई का ना आई हुए सस्पेंड
युवकों के साथ मारपीट का वीडियो के वायरल होने के बाद जब एसडीएम अमित सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने अलग ही कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि किसी के साथ मारपीट नहीं की गई. युवकों ने कई लोगों को ओवरटेक करके परेशान किया था जिसकी वजह से उन्हें रोका गया. उन्होंने तो अपने कर्मचारियों पर ही दोषारोपण करना शुरू दिया और कहा कि वे तो अपने कर्मचारियों को रोकने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि उनकी यह दलील काम नहीं आई और सरकार ने उनके सस्पेंशन का लेटर जारी कर दिया है. मामले की जांच शुरु हो गई है.