ETV Bharat / state

अनारकली और पूनम की मौज देख मस्त हो गए लोग, उमरिया का टाइगर दहाड़ भूल दूर से रहा निहार - Umaria Anarkali Poonam Elephant Fun - UMARIA ANARKALI POONAM ELEPHANT FUN

60 साल की हथिनी अनारकली और पूनम का मस्ती करता वीडियो देख किसी का भी दिल इन पर आ जाए. सोशल मीडिया पर सर्फेस हो रहा वीडियो उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सामने आया है. यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बताया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

Elephants Babies In Bandhavgarh Tiger Reserve
अपने बच्चों के साथ मस्ती में दिखी हथिनी अनारकली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 10:13 PM IST

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में हथिनी अपने बच्चों के साथ खेलती नजर आ रही है. इसमें एक हथिनी अनारकली और दूसरी पूनम है. अनारकली की उम्र लगभग 60 साल की हो चुकी है. इसे 1978-79 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बिहार के सोनपुर मेले से खरीद कर लाया गया था. अब अनारकली का वीडियो उसके दोनों के छोटे बच्चों के साथ सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

हथिनी अनारकली और पूनम का बच्चों के साथ मस्ती करते वीडियो (ETV Bharat)

हथिनी अपने बच्चों से मस्ती करती नजर आई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पहचान तो बाघों से है और अक्सर बाघों का वीडियो सामने आते रहा है. लेकिन इन दिनों हाथियों के समूह के बीच उनके 2 छोटे बच्चों का रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पालतू हाथी हैं, जो अक्सर ही बाघों के रेस्क्यू आदि में वन विभाग की मदद करते हैं. ये घनघोर जंगल के वन्य प्राणियों की सुरक्षा और देखरेख में भी काफी सहयोगी होते हैं.

ये भी पढ़ें:

बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खुशियों की बहार, पूनम ने दिया बेबी एलीफेंट को जन्म, खूब हो रही आवभगत

एक 3 और दूसरा 1 महीने का है हाथी का बच्चा

इस वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उपसंचालक पीके वर्मा से ने बताया कि "यह वीडियो हाल ही में 18 अगस्त को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बनाया गया है. इसमें नजर आ रही एक हथिनी अनारकली 60 साल की है. अनारकली का यह 5वां बच्चा है, जो 3 महीने का है. वहीं, वीडियो में नजर आ रहा दूसरा बच्चा पूनम का है. इसकी उम्र 11 साल है और उसका यह पहला बच्चा है, जो अभी 1 महीने का है."

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में हथिनी अपने बच्चों के साथ खेलती नजर आ रही है. इसमें एक हथिनी अनारकली और दूसरी पूनम है. अनारकली की उम्र लगभग 60 साल की हो चुकी है. इसे 1978-79 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बिहार के सोनपुर मेले से खरीद कर लाया गया था. अब अनारकली का वीडियो उसके दोनों के छोटे बच्चों के साथ सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

हथिनी अनारकली और पूनम का बच्चों के साथ मस्ती करते वीडियो (ETV Bharat)

हथिनी अपने बच्चों से मस्ती करती नजर आई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पहचान तो बाघों से है और अक्सर बाघों का वीडियो सामने आते रहा है. लेकिन इन दिनों हाथियों के समूह के बीच उनके 2 छोटे बच्चों का रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पालतू हाथी हैं, जो अक्सर ही बाघों के रेस्क्यू आदि में वन विभाग की मदद करते हैं. ये घनघोर जंगल के वन्य प्राणियों की सुरक्षा और देखरेख में भी काफी सहयोगी होते हैं.

ये भी पढ़ें:

बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खुशियों की बहार, पूनम ने दिया बेबी एलीफेंट को जन्म, खूब हो रही आवभगत

एक 3 और दूसरा 1 महीने का है हाथी का बच्चा

इस वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उपसंचालक पीके वर्मा से ने बताया कि "यह वीडियो हाल ही में 18 अगस्त को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बनाया गया है. इसमें नजर आ रही एक हथिनी अनारकली 60 साल की है. अनारकली का यह 5वां बच्चा है, जो 3 महीने का है. वहीं, वीडियो में नजर आ रहा दूसरा बच्चा पूनम का है. इसकी उम्र 11 साल है और उसका यह पहला बच्चा है, जो अभी 1 महीने का है."

Last Updated : Aug 20, 2024, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.