ETV Bharat / state

आजकल हिमालय में रमी उमाभारती को ऐसी क्या खुशखबरी मिली कि खुशी से उछल पड़ी - Uma Bharti in Himalayas good news - UMA BHARTI IN HIMALAYAS GOOD NEWS

हिमालय में गंगा को स्वच्छ बनाने की मुहिम में जुटी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती को एक ऐसी खुशखबरी मिली कि वे चहक उठी. उन्होंने कहा "ये मेरे जीवन के सबसे सुखद क्षण हैं." आइए जानते हैं उमाभारती किस उपलब्धि पर इनती प्रफुल्लित हुईं.

Uma Bharti in Himalayas good news
हिमालय में रमी उमाभारती को मिली खुशखबरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 8:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों हिमालय की गोद में हैं. वह नमामि गंगे अभियान के तहत हिमालय में काफी दिनों से प्रवास पर हैं. बुधवार को जब उन्हें सूचना मिली कि उनकी भतीजी नित्या सिंह ने स्कॉटलैंड स्थित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री मिली तो वह खुशी से उछल पड़ी. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा किया. उमाभारती ने बताया कि उनकी भतीजी नित्या सिंह बहुत होनहार है. शुरू से ही पढ़ाई में वह मेधावी रही है.

सोशल मीडिया पर उमाभारती ने क्या लिखा

अपनी भतीजी की सफलता पर पूर्व सीएम उमाभारती ने अपने X हैंडल पर और फेसबुक पर लिखा "स्कॉटलैंड में स्थित इंग्लैंड के विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय सेंट एंड्रयूज से नित्या सिंह को ग्रेजुएशन की डिग्री मिल गई. इस वीडियो में आप जो आवाज जोर से सुन रहे हैं वह नील माधव सिंह की है, जोकि अपनी बड़ी बहन के इस ग्रेजुएशन समारोह में वहीं मौजूद है. इस क्षण में मैं परम संतुष्ट हूं. नित्या के स्वर्गीय माता-पिता नित्या जैसी बेटी को जन्म देने के लिए आज गौरवान्वित हो रहे होंगे."

ALSO READ:

उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को आया पाकिस्तान से फोन, पूछा-बताओ अपनी लोकेशन

उमा भारती को देनी पड़ी अपने ही बयान पर सफाई, बोलीं- ये काम अगर BJP अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता

हिमालय से ही अपनी भतीजी को दी बधाई

इसके साथ ही उमाभारती ने लिखा "नित्या ने आईआर (अंतरराष्ट्रीय संबंध) में फर्स्ट क्लास ऑनर्स लाकर हमारे वंश, हमारे कुल, हमारी जाति और हमारे देश को गौरव प्रदान किया है. हिमालय से ही नित्या को बहुत-बहुत आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं". बता दें कि उमाभारती की प्लानिंग इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने की थी. लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. इसके बाद वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखी. पूरे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उमाभारती ने केवल एक बार गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार किया.

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों हिमालय की गोद में हैं. वह नमामि गंगे अभियान के तहत हिमालय में काफी दिनों से प्रवास पर हैं. बुधवार को जब उन्हें सूचना मिली कि उनकी भतीजी नित्या सिंह ने स्कॉटलैंड स्थित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री मिली तो वह खुशी से उछल पड़ी. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा किया. उमाभारती ने बताया कि उनकी भतीजी नित्या सिंह बहुत होनहार है. शुरू से ही पढ़ाई में वह मेधावी रही है.

सोशल मीडिया पर उमाभारती ने क्या लिखा

अपनी भतीजी की सफलता पर पूर्व सीएम उमाभारती ने अपने X हैंडल पर और फेसबुक पर लिखा "स्कॉटलैंड में स्थित इंग्लैंड के विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय सेंट एंड्रयूज से नित्या सिंह को ग्रेजुएशन की डिग्री मिल गई. इस वीडियो में आप जो आवाज जोर से सुन रहे हैं वह नील माधव सिंह की है, जोकि अपनी बड़ी बहन के इस ग्रेजुएशन समारोह में वहीं मौजूद है. इस क्षण में मैं परम संतुष्ट हूं. नित्या के स्वर्गीय माता-पिता नित्या जैसी बेटी को जन्म देने के लिए आज गौरवान्वित हो रहे होंगे."

ALSO READ:

उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को आया पाकिस्तान से फोन, पूछा-बताओ अपनी लोकेशन

उमा भारती को देनी पड़ी अपने ही बयान पर सफाई, बोलीं- ये काम अगर BJP अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता

हिमालय से ही अपनी भतीजी को दी बधाई

इसके साथ ही उमाभारती ने लिखा "नित्या ने आईआर (अंतरराष्ट्रीय संबंध) में फर्स्ट क्लास ऑनर्स लाकर हमारे वंश, हमारे कुल, हमारी जाति और हमारे देश को गौरव प्रदान किया है. हिमालय से ही नित्या को बहुत-बहुत आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं". बता दें कि उमाभारती की प्लानिंग इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने की थी. लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. इसके बाद वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखी. पूरे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उमाभारती ने केवल एक बार गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.