श्रीनगर: गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अल्ट्रासाउंड के लिए अब उन्हें इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा. बल्कि श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में ही गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल जाएगी. इसके उनका पैसा और समय दोनों की बचत होगी. बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में बीते चार महीने से अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद पड़ी थी, लेकिन अब रेडियोलॉजिस्ट मिलने के बाद बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में अल्ट्रासाउंड की सुविधा फिर से शुरू हो गई है.
बता दें कि बेस हॉस्पिटल श्रीकोट पर न सिर्फ पौड़ी गढ़वाल, बल्कि रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिले के मरीज भी निर्भर है. हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने पर मरीजों को खासकर गर्भवती महिलाओं का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसका स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संज्ञान लिया और उन्होंने बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था कराई.
बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में रेडियोलॉजिस्ट न होने परगर्भवती महिलाओं को संयुक्त अस्पताल में भेजा जाता था. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि यहां पर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नूपुर को तैनात कर दिया गया. डॉ. नूपुर इससे पहले मैक्स अस्पताल नई दिल्ली और ईएसआई अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुकी है.
डॉ. नूपुर ने बताया कि उन्होंने गरीब व जरूरतमंद मरीजो के हित मे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज मे कार्य करने को प्राथमिकता दी. उनके पति डॉ. अभिनव शर्मा ने ईएनटी विभाग में तैनाती ली है. जिससे बेस चिकित्सालय को दो विशेषज्ञ चिकित्सक मिले है.
डॉ. नूपुर की ज्वाइनिंग के बाद बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एनटी और डॉपलर स्कैन समेत सभी तरह के अल्ट्रासाउंड शुरू किए गए है. बेस हॉस्पिटल में फिलहार रोजाना 35 से 40 अल्ट्रासाउंड किए जा रहे है.
पढ़ें---