ETV Bharat / state

4 जिले, 37 एग्जाम सेंटर, कड़ी सुरक्षा, UKSSSC ने 257 खाली पदों पर करवाई भर्ती परीक्षा - UKSSC RECRUITMENT EXAM

257 खाली पदों के लिए कुल 15809 अभ्यर्थियों ने किये थे आवेदन, 62% अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया

UKSSC RECRUITMENT EXAM
UKSSSC ने 257 खाली पदों पर करवाई भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 7:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज 257 रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा करवाई. दरअसल व्यक्तिक सहायक संवर्ग/ आशुलिपिक के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए कड़े बंदोबस्त के बीच आयोग ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी की थी. परीक्षा में कुल 62% अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.

उत्तराखंड में आशुलिपिक/व्यक्तिक सहायक संवर्ग के रिक्त पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज लिखित परीक्षा करवाई. काफी लंबे समय से आयोग इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रों में तैयारी कर रहा था. राज्य में कुल 257 खाली पदों के लिए यह परीक्षा करवाई गई. जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. इसके लिए इसी साल सितंबर में आयोग ने आवेदन मांगे थे. अभ्यर्थियों को इसकी लिखित परीक्षा का काफी समय से इंतजार था.


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 257 खाली पदों के लिए कुल 15809 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे. लिखित परीक्षा के लिए 9752 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. इस तरह परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों में 62% अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया. प्रदेश में यह परीक्षा चार जिलों में आयोजित की गई. जिसमें 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक हुई.


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए पहले से ही विभिन्न तैयारी की थी. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त भी रखे गए थे. परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई गई. परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की गई. ब्लूटूथ या फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रही. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न विभागों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

पढे़ं-''नौकरी दो, नशा नहीं'' अभियान से बीजेपी को घेरेगी यूथ कांग्रेस, चार दिसंबर को सचिवालय कूच का ऐलान

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज 257 रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा करवाई. दरअसल व्यक्तिक सहायक संवर्ग/ आशुलिपिक के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए कड़े बंदोबस्त के बीच आयोग ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी की थी. परीक्षा में कुल 62% अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.

उत्तराखंड में आशुलिपिक/व्यक्तिक सहायक संवर्ग के रिक्त पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज लिखित परीक्षा करवाई. काफी लंबे समय से आयोग इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रों में तैयारी कर रहा था. राज्य में कुल 257 खाली पदों के लिए यह परीक्षा करवाई गई. जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. इसके लिए इसी साल सितंबर में आयोग ने आवेदन मांगे थे. अभ्यर्थियों को इसकी लिखित परीक्षा का काफी समय से इंतजार था.


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 257 खाली पदों के लिए कुल 15809 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे. लिखित परीक्षा के लिए 9752 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. इस तरह परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों में 62% अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया. प्रदेश में यह परीक्षा चार जिलों में आयोजित की गई. जिसमें 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक हुई.


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए पहले से ही विभिन्न तैयारी की थी. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त भी रखे गए थे. परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई गई. परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की गई. ब्लूटूथ या फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रही. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न विभागों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

पढे़ं-''नौकरी दो, नशा नहीं'' अभियान से बीजेपी को घेरेगी यूथ कांग्रेस, चार दिसंबर को सचिवालय कूच का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.