उज्जैन। उज्जैन के पास इंगोरिया थाना क्षेत्र के राजोटा गांव में खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार चलने का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया. वीडियो में कुछ लोग सट्टा खेलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान एक युवक को कॉपी पर सट्टा पर्ची लिखते हुए देखा जा सकता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब खुलेआम हो रहा है और स्थानीय पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है. वीडियो में दिख रहा है कि खेतों के बीच कुछ लोग सट्टा लगाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उनके आसपास सट्टे की पर्चियां लिखी जा रही हैं.
खेत में कई दिनों से चल रहा सट्टे का कारोबार
बताया जाता है कि खेत में सट्टे का कारोबार कई दिनों से चल रहा है. ये भी बताया जाता है कि ये वीडियो सोमवार शाम का है, जिसे स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया है. इस बारे में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि सट्टे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़नगर के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम जुआ और सट्टे का कारोबार चल रहा है और पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है. मुरली मोरवाल ने यह भी कहा कि आने वाली 20 सितंबर को ट्रैक्टर रैली के दौरान वह इन सट्टेबाजों के नाम उजागर करेंगे. पूर्व विधायक के इस बयान से पुलिस में हड़कंप है.