ETV Bharat / state

उज्जैन में सट्टा खिलाने का वीडियो वायरल, पूर्व विधायक की चेतावनी से पुलिस में हड़कंप - Ujjain Betting Video Viral

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 1:55 PM IST

उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है. इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है. वहीं, बड़नगर के पूर्व विधायक मुरली पोरवाल ने एक बयान देकर पुलिस के होश उड़ा दिए.

UJJAIN BETTING VIDEO VIRAL
खुलेआम सट्टा खिलाने का वीडियो वायरल (ETV BHARAT)

उज्जैन। उज्जैन के पास इंगोरिया थाना क्षेत्र के राजोटा गांव में खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार चलने का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया. वीडियो में कुछ लोग सट्टा खेलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान एक युवक को कॉपी पर सट्टा पर्ची लिखते हुए देखा जा सकता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब खुलेआम हो रहा है और स्थानीय पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है. वीडियो में दिख रहा है कि खेतों के बीच कुछ लोग सट्टा लगाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उनके आसपास सट्टे की पर्चियां लिखी जा रही हैं.

खेत में कई दिनों से चल रहा सट्टे का कारोबार

बताया जाता है कि खेत में सट्टे का कारोबार कई दिनों से चल रहा है. ये भी बताया जाता है कि ये वीडियो सोमवार शाम का है, जिसे स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया है. इस बारे में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि सट्टे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ :

खंडवा के जावर में भाजपा नेता के घर में जुआ-सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

सट्टा पकड़ने गई पुलिस ने 23 लाख रुपये अपने खातों में किए ट्रांसफर, 3 सब इंस्पेक्टर समेत एक अन्य पर FIR

पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़नगर के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम जुआ और सट्टे का कारोबार चल रहा है और पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है. मुरली मोरवाल ने यह भी कहा कि आने वाली 20 सितंबर को ट्रैक्टर रैली के दौरान वह इन सट्टेबाजों के नाम उजागर करेंगे. पूर्व विधायक के इस बयान से पुलिस में हड़कंप है.

उज्जैन। उज्जैन के पास इंगोरिया थाना क्षेत्र के राजोटा गांव में खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार चलने का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया. वीडियो में कुछ लोग सट्टा खेलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान एक युवक को कॉपी पर सट्टा पर्ची लिखते हुए देखा जा सकता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब खुलेआम हो रहा है और स्थानीय पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है. वीडियो में दिख रहा है कि खेतों के बीच कुछ लोग सट्टा लगाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उनके आसपास सट्टे की पर्चियां लिखी जा रही हैं.

खेत में कई दिनों से चल रहा सट्टे का कारोबार

बताया जाता है कि खेत में सट्टे का कारोबार कई दिनों से चल रहा है. ये भी बताया जाता है कि ये वीडियो सोमवार शाम का है, जिसे स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया है. इस बारे में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि सट्टे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ :

खंडवा के जावर में भाजपा नेता के घर में जुआ-सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

सट्टा पकड़ने गई पुलिस ने 23 लाख रुपये अपने खातों में किए ट्रांसफर, 3 सब इंस्पेक्टर समेत एक अन्य पर FIR

पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़नगर के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम जुआ और सट्टे का कारोबार चल रहा है और पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है. मुरली मोरवाल ने यह भी कहा कि आने वाली 20 सितंबर को ट्रैक्टर रैली के दौरान वह इन सट्टेबाजों के नाम उजागर करेंगे. पूर्व विधायक के इस बयान से पुलिस में हड़कंप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.