ETV Bharat / state

बंदरों के आतंक से दहला उज्जैन, घायल बहन ने जानपर खेलकर भाई को दिया जीवन - Ujjain Terror Of Monkeys - UJJAIN TERROR OF MONKEYS

उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का झुंड आया हुआ है. रविवार को घर के बाहर अपने छोटे भाई के साथ खेल रही हर्षिता पर बंदरों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

UJJAIN TERROR OF MONKEYS
उजेजैन में बढ़ा बंदरों का आतंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:58 PM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार को पंवासा थाना क्षेत्र में घर के बाहर अपने 1 साल के छोटे भाई के साथ हर्षिता खेल रही थी. इस दौरान क्षेत्र में आए बंदरों के झुंड ने अचानक हर्षिता पर हमला कर दिया, जिसमें हर्षिता घायल हो गई. बंदरों के झुंड ने इसके बाद वहीं पर खेल रहे हर्षिता के भाई पर हमला करने का प्रयास किया, तो हर्षिता लहुलूहान हालत में भाई को बचाने के लिए बंदरों का हमला खुद पर झेलगई. बच्चों की आवाज सुन परिजन बाहर निकले तो देखा की बच्चों पर बंदरों ने हमला कर दिया है. परिजन ने बंदरों को वहां से भगाया. आनन-फानन में हर्षिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर बंदर ने किया हमला (ETV Bharat)

बंदरों के हमले में हर्षिता घायल

उज्जैन के मक्सी रोड क्षेत्र में 9 साल की हर्षिता अपने एक साल के भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान बंदरों ने अचानक हर्षिता पर हमला बोल दिया. बंदरों ने लड़की के पैर में काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसी बीच बंदर ने उसके 1 साल के छोटे भाई पर भी हमला करने का प्रयास किया तो हर्षिता ने अपनी जान पर खेलते हुए अपने भाई की जान भी बचाई. बच्चों के पिता ने वन विभाग को फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. बंदरों ने कई लोगों को क्षेत्र में घायल किया है.

यहां पढ़ें...

जबलपुर में एक खूंखार बंदर की है महिलाओं और बच्चों से दुश्मनी, इलाके के लोगों ने ऐसे पाई वानरराज से मुक्ति

पचमढ़ी का लुटेरा बंदर बना लखपति, पैसा न संभला तो हवा में उड़ाने लगा 500-500 के नोट

बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए जाल

इस पूरी घटना के बाद उज्जैन वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने में लगी है. जगह-जगह बंदरों की सर्चिंग की जा रही है और जाल लगाए गए हैं. बंदर क्षेत्र में कई लोगों को घायल कर चुके हैं. वन विभाग की नींद बहुत लेट खुली है. बंदर को पकड़ने के लिए लगातार टीम क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है.

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार को पंवासा थाना क्षेत्र में घर के बाहर अपने 1 साल के छोटे भाई के साथ हर्षिता खेल रही थी. इस दौरान क्षेत्र में आए बंदरों के झुंड ने अचानक हर्षिता पर हमला कर दिया, जिसमें हर्षिता घायल हो गई. बंदरों के झुंड ने इसके बाद वहीं पर खेल रहे हर्षिता के भाई पर हमला करने का प्रयास किया, तो हर्षिता लहुलूहान हालत में भाई को बचाने के लिए बंदरों का हमला खुद पर झेलगई. बच्चों की आवाज सुन परिजन बाहर निकले तो देखा की बच्चों पर बंदरों ने हमला कर दिया है. परिजन ने बंदरों को वहां से भगाया. आनन-फानन में हर्षिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर बंदर ने किया हमला (ETV Bharat)

बंदरों के हमले में हर्षिता घायल

उज्जैन के मक्सी रोड क्षेत्र में 9 साल की हर्षिता अपने एक साल के भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान बंदरों ने अचानक हर्षिता पर हमला बोल दिया. बंदरों ने लड़की के पैर में काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसी बीच बंदर ने उसके 1 साल के छोटे भाई पर भी हमला करने का प्रयास किया तो हर्षिता ने अपनी जान पर खेलते हुए अपने भाई की जान भी बचाई. बच्चों के पिता ने वन विभाग को फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. बंदरों ने कई लोगों को क्षेत्र में घायल किया है.

यहां पढ़ें...

जबलपुर में एक खूंखार बंदर की है महिलाओं और बच्चों से दुश्मनी, इलाके के लोगों ने ऐसे पाई वानरराज से मुक्ति

पचमढ़ी का लुटेरा बंदर बना लखपति, पैसा न संभला तो हवा में उड़ाने लगा 500-500 के नोट

बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए जाल

इस पूरी घटना के बाद उज्जैन वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने में लगी है. जगह-जगह बंदरों की सर्चिंग की जा रही है और जाल लगाए गए हैं. बंदर क्षेत्र में कई लोगों को घायल कर चुके हैं. वन विभाग की नींद बहुत लेट खुली है. बंदर को पकड़ने के लिए लगातार टीम क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.