ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ के लिए भगवान महाकालेश्वर को मिला विशेष आमंत्रण - SPECIAL INVITATION MAHAKALESHWAR

उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. प्रयागराज में होने वाले कुंभ का महाकाल को आमंत्रण दिया.

special invitation Mahakaleshwar
प्रयागराज के महाकुंभ के लिए भगवान महाकालेश्वर को विशेष आमंत्रण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

उज्जैन : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान महाकाल को कुम्भ में आमंत्रित किया है. उत्तरप्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री दिनेश सिंह शनिवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने भगवान महाकाल को विधिवत आमंत्रण दिया.

हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे मंत्री

यूपी के दोनों मंत्रियों ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में ध्यान लगाकर सरकारी लेटरहेड पर भगवान महाकाल के लिए आमंत्रण पत्र लिखा. आमंत्रण के प्रतीक स्वरूप पीले चावल भी अर्पित किए. इसके बाद दोनों मंत्री हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे और उन्हें भी आमंत्रित किया. बताया जाता है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुम्भ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. प्रयागराज में इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

उत्तरप्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (ETV BHARAT)
special invitation Mahakaleshwar
भगवान महाकालेश्वर को मिला विशेष आमंत्रण (ETV BHARAT)
special invitation Mahakaleshwar
भगवान महाकालेश्वर की शरण में यूपी के दो मंत्री (ETV BHARAT)

देशभर के अखाड़ों के साधु-संतों को आमंत्रण

महाकुंभ के आयोजन की दिव्यता को और बढ़ाने के लिए भगवान महाकाल की उपस्थिति की विशेष कामना की गई है. मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा "महाकुम्भ में भगवान महाकाल का आशीर्वाद बना रहे. इसलिए हम भगवान को आमंत्रित करने विशेष रूप से उज्जैन आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस दिव्य आयोजन में देश और विदेश के सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुखद अनुभव की प्रार्थना बाबा महाकाल से की गई है." इस बार महाकुम्भ के लिए 4000 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है. देशभर के अखाड़ों एवं साधु-संतों को आमंत्रित किया जा रहा है.

उज्जैन : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान महाकाल को कुम्भ में आमंत्रित किया है. उत्तरप्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री दिनेश सिंह शनिवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने भगवान महाकाल को विधिवत आमंत्रण दिया.

हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे मंत्री

यूपी के दोनों मंत्रियों ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में ध्यान लगाकर सरकारी लेटरहेड पर भगवान महाकाल के लिए आमंत्रण पत्र लिखा. आमंत्रण के प्रतीक स्वरूप पीले चावल भी अर्पित किए. इसके बाद दोनों मंत्री हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे और उन्हें भी आमंत्रित किया. बताया जाता है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुम्भ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. प्रयागराज में इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

उत्तरप्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (ETV BHARAT)
special invitation Mahakaleshwar
भगवान महाकालेश्वर को मिला विशेष आमंत्रण (ETV BHARAT)
special invitation Mahakaleshwar
भगवान महाकालेश्वर की शरण में यूपी के दो मंत्री (ETV BHARAT)

देशभर के अखाड़ों के साधु-संतों को आमंत्रण

महाकुंभ के आयोजन की दिव्यता को और बढ़ाने के लिए भगवान महाकाल की उपस्थिति की विशेष कामना की गई है. मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा "महाकुम्भ में भगवान महाकाल का आशीर्वाद बना रहे. इसलिए हम भगवान को आमंत्रित करने विशेष रूप से उज्जैन आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस दिव्य आयोजन में देश और विदेश के सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुखद अनुभव की प्रार्थना बाबा महाकाल से की गई है." इस बार महाकुम्भ के लिए 4000 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है. देशभर के अखाड़ों एवं साधु-संतों को आमंत्रित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.