उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए गुजरात के श्रद्धालुओं की गाड़ी अचानक नदी में पानी बढ़ने से डूबने लगी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की सहायता से गाड़ियों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु नदी के पास गाड़ी खड़ी कर दर्शन करने चले गए थे. इस दौरान अचानक शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और नदी के किनारे पर खड़ी गाड़ियां डूबने लगी.
अचानक बढ़ा शिप्रा का जलस्तर
उज्जैन में मानसून की बेरुखी और बारिश नहीं होने के कारण यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ी नदी के किनारे बेफिक्र होकर खड़े कर देते हैं. रविवार को गुजरात से पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं ने भी शिप्रा नदी के पास बने छोटे पुल के घाट पर अपनी गाड़ी खड़ी कर महाकाल के दर्शन करने चले गए, लेकिन इस बीच एकाएक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और नदी के किनारे खड़ी 4 गाड़ियां पानी में डूबने लगी. अचानक नदी में पानी के बढ़ने से 2 गाड़ियां बह कर आगे जाने लगी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रस्सी की मदद से चोरों गाड़ियों को बाहर निकाला.
ये भी पढे़: बैतूल में पहाड़ी नदी में आया सैलाब, तेज बहाव में फंसी रही महिला, फिर ग्रामीणों ने किया कमाल स्कूल जाने के लिए जान पर खेल रहे हैं मासूम, बाढ़ के दिनों में नहीं निकल पाते ग्रामीण गांव से बाहर |
आसपास के इलाकों में बारिश से बढ़ा जलस्तर
मध्य प्रदेश में इन दिनों नदियां उफान पर है. कई जगह जलभराव भी देखने को मिल रहा है. उज्जैन के आस पास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण रविवार को शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया और किनारे पर खड़ी गाड़ियां टायर तक डूब गई और बहने लगी. मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से गाड़ियों को बाहर निकाला गया. वहीं, लोगों ने कहा कि अभी बड़ा हादसा होने से बच गया. यदि वाहन में कोई होता और जलस्तर तेजी से बढ़ गई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.