उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी और सावन के पहले सोमवार को 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. बाबा महाकाल की सवारी में बड़ी संख्या में भोले के भक्त शामिल हुए. सवारी के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन करने की होड़ में भगदड़ मच गई. हालांकि पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभालते हुए हालात बिगड़ने से बचाए. इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग बैरिकेड्स पार कर बाबा की पालकी के पास जाने की उत्सुकता में गिरने लगे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हालात बड़ी मुश्किल से नियंत्रण में हुए.
पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालकर लोगों को बाहर निकाला
सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलती है. हरसिद्धि पाल के पास जैसे ही सवारी गुजरी तो अचानक श्रद्धालुओं ने दौड़ लगा दी. बैरिकैड्स को पार करने के चक्कर में भक्त एक-दूसरे पर गिरने लगे. मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित निकाला. इसके बाद तत्काल बैरिकेड्स बंद कर दिए. बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है.
ये खबरें भी पढ़ें... ठाठ-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, सावन के पहले सोमवार पर निकली भव्य सवारी सावन के पहले सोमवार पर ये कैसी अनहोनी, भगवान पशुपतिनाथ के मुख पर दरारें दिखीं |
डीजे वाली की गलती है, कार्रवाई होगी
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा "इस मामले में डीजे वाले की गलती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में और ऐसी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी और डीजे को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर में सावन का पहला सोमवार था. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी है. ऐसा घटनाक्रम दोबारा न हो, इसके लिए पूरे इंतजाम नए सिरे से किए जाएंगे." बता दें कि सावन के सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त बाहर से भी आते हैं.