ETV Bharat / state

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर उमेश यादव - UJJAIN MAHAKAL BHASMA AARTI

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. रविवार की रात 1 बजे से भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइनों लगे है. शाम 4 बजे महाकाल शहरवासियों का हाल-चाल जानने निकलेंगे.

BABA MAHAKAL CRICKETER UMESH YADAV
पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:36 AM IST

उज्जैन: आज 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. इसके चलते रविवार की रात 1:00 बजे से ही सोमवार की सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी. वहीं रविवार की रात 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट खोले और महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने भगवान महाकाल का जल अभिषेक करते हुए भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया. भगवान का विशेष श्रृंगार करने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत द्वारा भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के लिए चलायमान भस्म आरती के दर्शन की परमिशन दी. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव भी भस्म आरती में शामिल हुए.

सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों को लगा तांता (ETV Bharat)

भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर उमेश यादव

सावन का महीना भगवान महाकाल का अति प्रिय महीना माना जाता है. सावन के महीने में महिला पुरुष बच्चे सभी भगवान महाकाल की आराधना में लगे रहते हैं और उपवास करते हैं. भगवान महाकाल को मात्र बेलपत्र चढ़ाने से ही वह प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा फल देते हैं. वहीं, सावन के महीने में दूर-दूर से कावड़ यात्री भी भगवान महाकाल की दर्शन के लिए आते हैं. भगवान महाकाल की भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव भी शामिल हुए.

बाबा की सवारी के दौरान पुलिस ब्रास बैंड देगा खास प्रस्तुति

बाबा महाकाल उज्जैन के राजा के रूप में विराजमान है और शाम 4:00 बजे अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने निकलेंगे. इस बार बाबा महाकाल की सवारी को पुलिस ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित जवान और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप सवारी में प्रस्तुति देने के लिए भोपाल पीएचक्यू से 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड भी शामिल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

29 जुलाई को बाबा महाकाल की नगरी में रहेगा भोपाल पुलिस बैंड, शाही सवारी में मचायेगा धमाल

उज्जैन में श्रावण मास की पहली कांवड़ यात्रा, बैंडबाजे-भजन मंडलियों ने माहौल किया शिवमय

बाबा की सवारी के दौरान दिखेंगी जनजातीय लोक कलाएं

बाबा महाकाल की सवारी के दौरान जनजातीय लोक कला व बोली विकास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान महाकालेश्वर की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल अपनी प्रस्तुति देगा. वहीं, बाबा महाकाल की सवारी में भजन मंडलीय से लेकर तमाम लोग शामिल होंगे.

उज्जैन: आज 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. इसके चलते रविवार की रात 1:00 बजे से ही सोमवार की सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी. वहीं रविवार की रात 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट खोले और महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने भगवान महाकाल का जल अभिषेक करते हुए भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया. भगवान का विशेष श्रृंगार करने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत द्वारा भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के लिए चलायमान भस्म आरती के दर्शन की परमिशन दी. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव भी भस्म आरती में शामिल हुए.

सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों को लगा तांता (ETV Bharat)

भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर उमेश यादव

सावन का महीना भगवान महाकाल का अति प्रिय महीना माना जाता है. सावन के महीने में महिला पुरुष बच्चे सभी भगवान महाकाल की आराधना में लगे रहते हैं और उपवास करते हैं. भगवान महाकाल को मात्र बेलपत्र चढ़ाने से ही वह प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा फल देते हैं. वहीं, सावन के महीने में दूर-दूर से कावड़ यात्री भी भगवान महाकाल की दर्शन के लिए आते हैं. भगवान महाकाल की भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव भी शामिल हुए.

बाबा की सवारी के दौरान पुलिस ब्रास बैंड देगा खास प्रस्तुति

बाबा महाकाल उज्जैन के राजा के रूप में विराजमान है और शाम 4:00 बजे अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने निकलेंगे. इस बार बाबा महाकाल की सवारी को पुलिस ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित जवान और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप सवारी में प्रस्तुति देने के लिए भोपाल पीएचक्यू से 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड भी शामिल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

29 जुलाई को बाबा महाकाल की नगरी में रहेगा भोपाल पुलिस बैंड, शाही सवारी में मचायेगा धमाल

उज्जैन में श्रावण मास की पहली कांवड़ यात्रा, बैंडबाजे-भजन मंडलियों ने माहौल किया शिवमय

बाबा की सवारी के दौरान दिखेंगी जनजातीय लोक कलाएं

बाबा महाकाल की सवारी के दौरान जनजातीय लोक कला व बोली विकास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान महाकालेश्वर की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल अपनी प्रस्तुति देगा. वहीं, बाबा महाकाल की सवारी में भजन मंडलीय से लेकर तमाम लोग शामिल होंगे.

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.