उज्जैन: जिले की कायथा तहसील में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मक्सी के भाजपा नेता रवि पांडे के दामाद नितेश भारद्वाज (गाजियाबाद निवासी) और 15 वर्षीय भतीजे अटल शर्मा की मौत हो गई. हादसे में रवि पांडे की बेटी वंशिका और बेटा मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि चार दिन बाद रवि पांडे के परिवार में शादी होनी थी. इसी सिलसिले में नितेश भारद्वाज गाजियाबाद से नागदा आए थे.
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
जानकारी के मुताबिक, नागदा रेलवे स्टेशन से नितेश को लेने के लिए कार भेजी गई थी. नागदा से मक्सी जाते समय कार उज्जैन और मक्सी के बीच कायथा के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. पास के खेत में पानी दे रहे किसान ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. किसान ने बताया कि, ''कार से महिला की चीखने की आवाज आ रही थी.'' पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला.
हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल
पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नितेश भारद्वाज और अटल शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वंशिका और मयंक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हादसे की जानकारी लगते ही परिजन निजी अस्पताल पहुंचे. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शाजापुर के भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि, ''सड़क हादसे में भाजपा नेता के दामाद और भतीजे की मौत हुई है. वहीं उनकी बेटी और बेटा घायल हो गए.
- ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, शव के पास बिलखता मिला 6 महीने का मासूम
- सतना में तेज रफ्तार ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत, पटवारी की मौत
कायथा थाने के एएसआई शिवशंकर सकरवार ने बताया कि, ''पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कटर से गाड़ी काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. सभी कार सवार गाजियाबाद से नागदा आए थे. वह मक्सी जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.''