उज्जैन। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उज्जैन के कांग्रेस खेमे में भारी उत्साह है. राहुल गांधी की सभा को सफल बनान के लिए कांग्रेसी जुटे हुए हैं. न्याय यात्रा उज्जैन में शाजापुर जिले के मक्सी से प्रवेश करेगी. कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता और विधायकों ने राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक कर नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूरा रोडमैप तैयार किया. राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे.
महाकाल के दर्शन के बाद शुरू होगा रोड शो
भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर राहुल गांधी का रोड शो शुरू होगा जो देवास गेट तक जाएगा. यहां पर जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 6 मार्च को अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे. बता दें कि उज्जैन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन आई थी. यहां दो दिन रुकने के बाद राहुल गांधी राजस्थान के लिए रवाना हुए थे. ठीक 15 महीने बाद राहुल गांधी की ये दूसरी यात्रा है, जो 5 मार्च को उज्जैन पहुंचेगी. ये यात्रा मक्सी होते हुए उज्जैन में प्रवेश करेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
उज्जैन के पास इंगोरिया में रात्रि विश्राम
उज्जैन में न्याय यात्रा शाम 4 बजे के आसपास आएगी. महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी महाकाल चौराहा से, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए देवासगेट चौराहा तक रोड शो करेंगे. 3 किमी के रोडशो के बाद देवास गेट पर राहुल गांधी यात्रा का समापन सभा के रूप में होगा. राहुल की यात्रा के लिए उज्जैन में रोड शो वाले रूट पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं. यात्रा का विश्राम उज्जैन के पास स्थित इंगोरिया में होगा. 6 मार्च को न्याय यात्रा बदनावर में होगी, यहां भी राहुल गांधी रोड शो करेंगे. इसके बाद यात्रा गुजरात के लिए रवाना होगी.