उज्जैन। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद एसपी ने सभी थानों की टीम बनाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस के हाथ एक गिरोह लगा है. जो मोबाइल की लूट करने के साथ ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने 9 बाइक और 3 मोबाइल फोन कीमत करीब आठ लाख रुपए के बरामद किए हैं. पकड़े गए तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी है.
बाइकों और मोबाइल फोन को किया बरामद
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में विशेष टीम द्वारा विभिन्न थानों में मोटर साइकल चोरी करने वाले व मोबाइल फोन लूट करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपियों में दो बालिग और एक नाबालिग है. पुलिस ने गिरोह से थाना चिमनगंज मंडी के अलावा थाना महाकाल, जीवाजीगंज, माधवनगर व कोतवाली क्षेत्र से चुराई गई 9 बाइकों को बरामद किया है. वहीं थाना नानाखेड़ा और माधवनगर में लूटे गए तीन मोबाइल फोन आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हैं.
इसके अलावा विजय नगर इंदौर से भी एक बाइक गिरोह द्वारा चोरी की गई थी. वह भी बरामद कर विजय नगर पुलिस को सूचित किया है. आरोपियों से बरामद की गई बाइकों की कीमत लगभग 7 लाख रुपए व मोबाइल फोन की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. कुल 8 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है.
यहां पढ़ें... |
वारदात के पहले करते थे रेकी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उज्जैन में घटना को अंजाम देने के पहले गिरोह के सदस्य अलग-अलग स्थानों की रेकी करते थे. रेकी के बाद सभी मिलकर सुनियोजित तरीके से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों के विभिन्न थानों में लूट व डकैती की योजना बनाने जैसे गंभीर धाराओं में अपराधिक रिकार्ड मिले हैं.