ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारी, प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, लगाए गंभीर आरोप - Ujjain Outsource Employees Strike

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 4:19 PM IST

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से आए दिन विवाद व हादसों की खबरें आती रहती हैं. इसी क्रम में मंगलवार को आउटसोर्स कर्मचारियों के धरने पर बैठने का मामला सामने आया है. ऐसे मामलों की वजह से मंदिर की छवी खराब हो रही है.

UJJAIN OUTSOURCE EMPLOYEES STRIKE
महाकाल मंदिर के आउटसोर्स कर्मचारी धरने पर बैठे (ETV Bharat)

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन काटे जाने से नाराज होकर धरना शुरू कर दिया है. वे परिसर में निजी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इन कर्मचारियों पर मंदिर की सुरक्षा और साफ-सफाई जैसे कामों की जिम्मेदारियां हैं. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन ने एसएस कंपनी को सुरक्षा सहित साफ-सफाई का टेंडर दे रखा है.

आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की रखी मांग (ETV Bharat)

वेतन कटौती से कर्मचारियों में नाराजगी

मंदिर परिसर में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को 8,500 रुपए वेतन दिया जाता है, लेकिन कई महीनों से लगातार कंपनी द्वारा इन कर्मचारियों का पेमेंट काट कर दिया जा रहा है. जिसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी थी. आज यानी 9 जुलाई को कर्मचारियों को फिर वेतन काटकर दिया गया. बता दें कि कर्मचारियों को 3000 से 4000 रुपये का पेमेंट हुआ. वहीं सबसे कम 500 रुपए तक का भी पेमेंट किया गया. इससे कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया.

पूरा और समय पर वेतन देने की उठाई मांग

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सफाई और सुरक्षा कर्मचारी 8 घंटे की सेवा देते हैं. ऐसे में उन कर्मचारियों को मेहनत का पैसा समय पर नहीं मिलता है. वहीं जिस कंपनी ने उन्हें काम पर रख रखा है. वे कई महीनों से कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है. पहले से ही उनका वेतन बहुत कम है. कर्मचारियों का कहना है कि इतने कम पैसे में हम कैसे अपना घर परिवार चलाएंगे. किसी-किसी कर्मचारी को तो 500 रुपए तक वेतन मिला है. एक महीना काम करने के बाद हमे 500 रुपए दे रही है. इससे क्या होगा. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने पूरा वेतन समय देने सहित वेतन बढ़ाने की भी मांग रखी है.

यहां पढ़ें...

महाकाल मंदिर के सामने खड़ा था आलीशान होटल, प्रशासन ने अवैध निर्माण को चुटकियों में ढहा दिया -

बाबा महाकाल की नगरी में कुत्तों का आतंक, स्कूटी सवार महिला पर ऐसे लपके कुत्ते, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे कान

कर्मचारियों के हक का मिलेगा पूरा पैसा

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक ने कहा कि "कर्मचारियों का पेमेंट देना कंपनी का इंटरनल मामला है. इसके बावजूद हम लोग इस मामले को दिखा रहे हैं और कर्मचारियों को उनका हक का पैसा कैसे मिले कंपनी से बात कर रहे हैं."

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन काटे जाने से नाराज होकर धरना शुरू कर दिया है. वे परिसर में निजी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इन कर्मचारियों पर मंदिर की सुरक्षा और साफ-सफाई जैसे कामों की जिम्मेदारियां हैं. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन ने एसएस कंपनी को सुरक्षा सहित साफ-सफाई का टेंडर दे रखा है.

आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की रखी मांग (ETV Bharat)

वेतन कटौती से कर्मचारियों में नाराजगी

मंदिर परिसर में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को 8,500 रुपए वेतन दिया जाता है, लेकिन कई महीनों से लगातार कंपनी द्वारा इन कर्मचारियों का पेमेंट काट कर दिया जा रहा है. जिसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी थी. आज यानी 9 जुलाई को कर्मचारियों को फिर वेतन काटकर दिया गया. बता दें कि कर्मचारियों को 3000 से 4000 रुपये का पेमेंट हुआ. वहीं सबसे कम 500 रुपए तक का भी पेमेंट किया गया. इससे कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया.

पूरा और समय पर वेतन देने की उठाई मांग

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सफाई और सुरक्षा कर्मचारी 8 घंटे की सेवा देते हैं. ऐसे में उन कर्मचारियों को मेहनत का पैसा समय पर नहीं मिलता है. वहीं जिस कंपनी ने उन्हें काम पर रख रखा है. वे कई महीनों से कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है. पहले से ही उनका वेतन बहुत कम है. कर्मचारियों का कहना है कि इतने कम पैसे में हम कैसे अपना घर परिवार चलाएंगे. किसी-किसी कर्मचारी को तो 500 रुपए तक वेतन मिला है. एक महीना काम करने के बाद हमे 500 रुपए दे रही है. इससे क्या होगा. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने पूरा वेतन समय देने सहित वेतन बढ़ाने की भी मांग रखी है.

यहां पढ़ें...

महाकाल मंदिर के सामने खड़ा था आलीशान होटल, प्रशासन ने अवैध निर्माण को चुटकियों में ढहा दिया -

बाबा महाकाल की नगरी में कुत्तों का आतंक, स्कूटी सवार महिला पर ऐसे लपके कुत्ते, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे कान

कर्मचारियों के हक का मिलेगा पूरा पैसा

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक ने कहा कि "कर्मचारियों का पेमेंट देना कंपनी का इंटरनल मामला है. इसके बावजूद हम लोग इस मामले को दिखा रहे हैं और कर्मचारियों को उनका हक का पैसा कैसे मिले कंपनी से बात कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.