उज्जैन: दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले कुष्ठ बस्ती में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उन लोगों के साथ में खुशियां बांटी. इसके बाद उन्होंने माता लक्ष्मी की पूजा कर आशीर्वाद लिया. मोहन यादव इसके बाद अपने घर पहुंचे और दीवाली की पूजा अपने परिवार के साथ की.
कुष्ठ रोगियों के बीच मनाई दीवाली
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दीपावली के अवसर पर शहर के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे. यहां कुष्ठ रोगियों के साथ सीएम ने दीपावली की खुशियां बांटी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे और मिठाई वितरित की और उनकी कुशलक्षेम भी पूछी. इसी के साथ फ्रीगंज क्षेत्र में दीपावली पर जमीन पर बैठकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से भी मुलाकात की. इसके पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल में भाजपा कार्यालय में पूजा अर्चना की थी. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के नेताओं ने खास अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं, गोल्डन कुर्ते में खूब जंचे मोहन यादव ये हैं मध्यप्रदेश के परचून वाले मंत्रीजी, धनतेरस से दीपावली तक चलाते हैं किराना दुकान |
मोहन यादव ने दी दिवाली की बधाई
सीएम मोहन यादव ने रेहड़ी-पथ विक्रेताओं, व्यापारियों व नागरिकों से दीपावली में मुलाकात कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी. डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''दीपों के पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आज निवास में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण के लिए मंगलकामना की. माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये, खुशहाली के दीप देदीप्यमान हों. सब का जीवन शुभ एवं मंगल के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो, यही प्रार्थना करता हूं.''