उज्जैन: सावन माह के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कावड़ यात्री भगवान महाकाल के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं. इसी बीच मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के नाम लिखे हुए वस्त्र पहनने का चलन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला आज यानि शुक्रवार की सुबह देखने को मिला. एक कावड़ यात्री भगवान महाकाल का नाम लिखा बरमूडा (हाफ पैंट) पहने मंदिर में प्रवेश कर रहा था. तभी महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने युवक को रुकवाकर पहले उससे बरमूडा उतरवाया और उसे समझाइश देकर छोड़ा.
भगवान का नाम लिखे बरमूडा को उतरवाया
बता दें कि, शुक्रवार की सुबह कुछ श्रद्धालु कावड़ लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे थे. वह महाकालेश्व मंदिर में भगवान महाकाल को जल चढ़ाने जा रहे थे. उन श्रद्धालुओं ने महाकाल लिखे कपड़े पहन रखे थे. उन्हीं में से एक कावड़ यात्री ने महाकाल लिखा बरमूडा पहने रखा था. जैसे ही इस श्रद्धालु पर सुरक्षा कर्मी की नजर पड़ी उसने तुरंत युवक को रोक लिया और इसके बाद उसको बरमूडा उतारने का निर्देश दिया. इस दौरान वहां कई लोग एकत्रित हो गए और नाराजी जताने लगे. युवक को समझाइश देकर और ऐसे कपड़े बनाने वालों पर कार्रवाई करवाने की भी बात कही.
मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग की
महाकालेश्वर मंदिर के प्रमुख पुजारी महेश पुजारी ने इस घटना पर गहरी आपत्ति जताई और मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा, "महाकालेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पुरुषों के लिए धोती चोला और महिलाओं के लिए साड़ी पहनने की प्रथा है. मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करना सनातन संस्कृति है. भगवान महाकाल राजा हैं और राजा के सामने किसी भी प्रकार के शॉर्ट कपड़े पहनना अनुचित है."
यहां पढ़ें... ताकि बांग्लादेश में हिंदु रहे सलामत, उज्जैन में धार्मिक अनुष्ठान और मृत आत्मा की शांति के लिए तर्पण सज धज कर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, सवारी से पहले 5 मंत्रियों ने की पूजा-अर्चना |
भगवान का नाम लिखे वस्त्र बनाने वालों पर हो कार्रवाई
महाकालेश्वर मंदिर सुरक्षा इंचार्ज विष्णु कुमार चौहान ने नगर निगम से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने को लेकर सख्त नियम लागू करने की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि, ''भगवान के नाम लिखे वस्त्र बनाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए."